भाजपा के यूपी स्लोगन में चार शब्दों में तीन शब्द उर्दू के
जावेद अख्तर ने ली चुटकी
उत्तरप्रदेश में योगी सरकार शहरों के नाम बदलने के साथ ही हिन्दू मुस्लिम राजनीति को बढ़ावा देने का काम योगी सरकार के मंत्री मथुरा के नाम पर इन दिनों करते दिखाई दे रहे है। इस दौरान गीतकार जावेद अख्तर ने यूपी में बीजेपी नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी बीजेपी का यह स्लोगन सोच ईमानदार काम, दमदार देख अच्छा लगा। चार शब्दों के इस नारे में तीन उर्दू के शब्द है। उन्होंने बताया कि ईमानदार, काम और दमदार उर्दू शब्द है। गीतकार जावेद अख्तर की इस टिप्पणी पर लोगों ने लिखा कि उर्दू भी तो भारत की ही है, जैसे हिंदी है। तो किसी ने लिखा कि सरकार हिन्दी उर्दू में फर्क नही करती, लेकिन कुछ लोग इसमें भी बंटवारा कर देते है। तो किसी ने ईमानदार को फारसी शब्द बताया, लेकिन अभी तक योगी सरकार के किसी भी मंत्री का बयान नही आया है, वही गोदी मीडिया जावेद अख्तर की ट्वीट पर कितनी बहस करता है इसका भी देश की जनता को इंतजार है। क्योकि गोदी मीडिया राहुल गांधी की ट्वीट पर बहस करता रहा है। योगी सरकार को एक खास धर्म विशेष से बहुत ही नाराजगी है, ऐसे मे उनकी भाषा का उपयोग भाजपा द्वारा अपने नारे में किया जाने पर चर्चा होनी ही थी। जावेद अख्तर ने इस मौके को नही गंवाया, और संभवत यह बताने की कोशिश की, कि भाजपाईयों के उर्दृ भाषा से कोई समस्या नही है, समस्या सिर्फ उर्दू बोलने वालों से है।