May 1, 2025

योगी सरकार की दीया राजनीति कारगर होगी

भुखमरी के बीच दीया जलाने का विश्व रिकार्ड बनाने की कोशिश

भुखमरी के मामले में भारत दुनिया में 101 स्थान पर होने के बाद भी भक्ति पर गरीबी का साया दूर दूर तक नहीं दिख रहा है, जो बताता है कि आगामी विधानसभा चुनाव योगी सरकार भगवान राम का ही सहारा है । इसी के मद्देनजर योगी सरकार ने दीपावली में अयोध्या में 12लाख दीये जलाने का रिकार्ड बनाने का फैसला लिया , वह भी ऐसे वक्त जब सरसों का तेल स्वतंत्र भारत में सबसे ज्यादा दाम में बिक रहा है, इन दीयों को जलाने में 36 हजार लीटर सरसों का तेल लगा। जबकि उत्तर प्रदेश में 30 जनता को रोटी तक नसीब नहीं है, लेकिन योगी सरकार को पूरी उम्मीद है कि लोग अयोध्या के दीप उत्सव में अपनी भूख भी भूल जायेगें।
भगवान राम जब अयोध्या आये थे तो लोगों ने दीप जला कर स्वागत किया था लेकिन योगी जी के रामराज्य में दीपावली में अयोध्या में लोग 12 लाख दीये जला कर विश्व रिकार्ड बनायेगें इसका भरोसा नहीं होने के कारण सरकारी खर्च पर ही दीप जलाने का फैसला लेकर कही ना कही स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह ही इस त्यौहार का भी सरकारीकरण किया गया, जिसमें आप जनता की हिस्सेदारी पर सवाल उठ रहे हैं । इसके पूर्व छोटी दीवाली और हनुमान जयंती पर हर की पौडी में 9 लाख और अयोध्या में 51हजार दीये जलाये गये थे। योगी सरकार अयोध्या में दीया जलाने की राजनीति करने हिन्दूओं को एकजुट करने की कोशिश कर रही है, कि वह अपनी समस्याओं को भूला कर भगवान राम की भव्यता पर ध्यान केन्द्रित करें। योगी सरकार की यह रणनीति धरातल में भी सफलता के झंडे गाड़ पायेगी? क्योंकि मोदी सरकार ने निशुल्क खाद्य योजना को नवंबर में बंद करने का फैसला लिया है, जिसका असर यूपी चुनाव पर पड़ सकता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *