योगी की तरह ही क्या येदियुरप्पा की कुर्सी आगामी विधानसभा चुनाव तक बचेगी?
उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की कुर्सी तो बच गयी लेकिन कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। जिससे मुक्ति पाने के लिए सीएम येदियुरप्पा दो दिनों से संतों की शरण में है। वीरशेव- लिंगायत मठों के 35 धर्मगुरू सीएम से मिल चुके है। वही सिद्धलिंग स्वामी का कहना है कि येदियुरप्पा को हटाया गया तो भाजपा को इसका दुष्परिणाम भुगतान पड़ेगा। बंगाल हारने के बाद उत्तरप्रदेश में सीएम हटाने की मुहिम खत्म होने के बाद कर्नाटक में सीएम को हटाने की मुहिम का तेज होना साबित करता है कि भाजपा के अंदर असंतोष गहराता जा रहा है, बंगाल हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकड़ पार्टी व सत्ता में कम होती जा रही है
जिसकी वजह से कर्नाटक में सीएम बदलने का मुहिम उत्तरप्रदेश की तरह खत्म नही हो सकी है। वही दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर ही येदियुरप्पा भी बगावती तेवर देख कर इस विवाद का पटाक्षेप करना चाहते है। लेकिन उंट किस करवट बैठता है इसका सभी को इंतजार है, क्योकि कर्नाटक में भी जल्द ही चुनाव होने वाले है।