April 30, 2025

शराब दुकान को लेकर विधायक और निगम सरकार आमने सामने

भाजपा को बैठे बैठाये कांग्रेसियों ने दिया मुद्दा

साल के अंतिम दिन कांग्रेस के अंदर पुराने बस स्टैंड में प्रीमियम शराब दुकान को लेकर विधायक रेखचंद्र जैन और निगम में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के बीच चल रही खींचतान के लिए याद किया जायेगा, क्योकि शहर के हर चौक चौराहे पर विधायक रेखचंद्र जैन के बयान की चर्चा हो रही थी, क्योकि इस तरह के अप्रत्याशित बयान की उम्मीद किसी को भी नही थी। नये साल में शराब दुकान को लेकर कौन किस पर भारी पड़ता है इस पर सभी की नजर रहेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सीएम की कुर्सी के लेकर कांग्रेस के अंदर घमासान मचा था, अब प्रीमियम शराब दुकान को लेकर बस्तर में घमासान मच गया है।
कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबांजी एक बार फिर प्रीमियम शराब दुकान के मामले में सामने आयी है। भाजपा संगठन के द्वारा प्रीमियम शराब दुकान पुराने बस स्टैंड में खोले जाने के विरोध में दिये गये धरने के बाद विधायक रेखचंद्र जैन ने भी बस स्टैंड में शराब दुकान में खोलने का विरोध करके ठंड के इस मौसम में कांग्रेस के अंदर की राजनीति पारा चढ़ा दिया है। भाजपा इस मामले पर विधायक रेखचंद्र जैन के साथ खड़े नजर आ रहे है। वही दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में विधायक रेखचंद्र जैन के बयान की टाईम को लेकर सवाल खड़े हो रहे है कि अगर बस स्टैंड में प्रीमियम शराब दुकान का विरोध ही करना था तो पूर्व में करते या भाजपा के धरने के कुछ समय के बाद करते, लेकिन भाजपा के धरने के तत्काल बाद शराब दुकान का विरोध करके निगम प्रशासन को इस मामले पर पूरी तरह से बैकफूट में खड़ा कर दिया है। जानकारों का कहना है कि निगम प्रशासन द्वारा प्रीमियम दुकान खोलने के प्रस्ताव पर कांग्रेस के अंदर चर्चा हुई होगी,, क्योकि यह निगम की नही राज्य सरकार की योजना है। अगर किसी तरह से विरोध था तो उसे कांग्रेस संगठन के अंदर की बैठक में सुलझा लिया जाना चाहिए था, इसके बाद ही इस मामले पर आगे बढऩा था। निगम में प्रीमियम शराब दुकान का प्रस्ताव का प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पास होने के बाद भी इस पर किसी भी तरह की बयानबांजी किसी भी कांग्रेस के द्वारा नही की गयी, परंतु भाजपा के धरने के बाद विधायक रेखचंद्र जैन के बयान से जहां भाजपा के खेमें में खुशी का माहौल छा गया क्योकि जगदलपुर विधायक रेखचंद्र जैन उनकी मांगों के साथ खड़े नजर आये। भाजपा को निगम प्रशासन को कठघरे में खड़ा करने का बैठे बैठाये एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। विधायक श्री जैन के बयान के बाद निगम प्रशासन इस पूरे प्रस्ताव को रद्द करेगा या वह भी प्रीमियम दुकान खोलने के लिए अड़ा रहेगा । यह कुछ ऐसे सवाल है जिसका जवाब आने वाले साल में ही मिल पायेगा, जिसकों जानने के लिए आम जनता के साथ ही भाजपा संगठन भी उत्सुक होगा।
बस स्टेंड के प्रीमियम शराब दुकान ने भाजपा नेताओं को नये साल में बैठे बैठाये एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस संगठन विधायक और निगम प्रशासन के बीच प्रीमियम शराब दुकान मामले का किस तरह से पटाक्षेप करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *