May 1, 2025

उत्तरप्रदेश का परिणाम महाराष्ट्र सरकार का भी भविष्य तय करेगा?

क्या शरद पवार को राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनायेगी भाजपा?

कर्नाटक और मध्यप्रदेश के बाद भाजपा का महाराष्ट्र और राजस्थान का मिशन लोटस कामयाब नही हो पाया है लेकिन इस मिशन पर भाजपा आलाकमान लगातार काम कर रहा है इसके संकेत केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दिये है उनका कहना है कि महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार मार्च तक गिरा देंगे और वहां पर भाजपा की सरकार बनेगी। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा एनसीपी नेता शरद पवार को अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति का प्रत्याशी घोषित करके एनसीपी को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का यह बयान उस वक्त आया है जब एनसीपी नेता शरद पवार और उनके साख प्रफुल्ल पटेल दिल्ली में है। वही दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी दिल्ली में है और उनकी महाराष्ट्र के प्रभारी अमित शाह से मुलाकात तय थी इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस का ेभी शामिल होना था लेकिन समय पर नही पहुंच सके थे। यह बैठक उस वक्त हो रही है जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गले में सर्जरी के चलते अस्पताल में है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा और शिवसेना में विवाद के बाद भाजपा महाराष्ट्र की सत्ता से दूर हो गयी इसके बाद से लगातार सत्त वापसी की कोशिश कर रही है। पूर्व में एनसीपी नेता अजित पावर को अपने पाले में कर लिया था लेकिन बाद में वह वापस लौट गये। अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार को राष्ट्रपति बना कर एनसीपी को अपने साथ मिलने की रणनीति बनायी जा रही है, क्या धराताल में यह सफल हो पायेगी? राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उत्तरप्रदेश का चुनाव परिणाम अगर भाजपा सरकार के अनुरूप आया तो निश्चित ही एक बार फिर भाजपा महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने की कोशिश करेगी, और अगर बंगाल की तरह भाजपा को पराजय मिलती है तो भाजपा गठबंधन सरकार को तोडऩे की कोशिश नही करेगी, क्योकि इससे भाजपा को ही नुक्सान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *