15 दिसबंर से शुरू होने वाली थी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने
दुनिया में कोरोना के नय वेरिएंड ओमिक्रॉन ने बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की योजना को आगे बढ़ा दिया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन का कहना है कि हालातों पर पूरी तरह से नजर है, नया वेरिएंट सामने आने के बाद की स्थितियों का आकलन किया जा रहा है। सभी परिस्थितियों को देखते हुए ही भारत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली करेगी। ज्ञात हो कि सरकार ने 26 नवंबर को कहा था कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा बहाल हो जायेगी, लेकिन नये वेरिएंट के चलते इस योजना को एक बार फिर स्थागित करना पड़ गया है।
क्या है एयर बबल
एयर बबल दो देशों के बीच अस्थायी व्यवस्था है, जिसका उद्देश्य कर्मिशियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करना है जिस वक्त कोरोना महामारी के चलते नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ाने निलंबित है इस व्यवस्था के तहत दोनों देशोंं की एयरलाइंस सेवाओं को बराबर फायदा पहुंचाने के लिए यह इंतजाम किया गया है। वर्तमान में भारत से करीब 28 देशों के साथ एयर बबल व्वयवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।
सबसे खतरनाक वेरिएंट
अेमिकॉन वेरिएंट भारत में अप्रैल मई में कहर बरपाने वाले डेल्टा वेरिएंड से भी ज्यादा खरतनाक बताया जा रहा है। डेल्टा वेरियंट में औसत ढ़ाई था यानी कि दो संक्रमित व्यक्ति 5 लोगों को इंफेक्शन फैलाता था, लेकिन ओमिकॉन वेरिएंट के बारे में कहा जाता है कि इसका औसत चार है यानी एक व्यक्ति चार लोगों को संक्रमित कर सकता है।