May 1, 2025

नेशनल हेराल्ड का मामला भी टू जी की तरह धराशायी ना हो जाये मोदी सरकार में

ईडी गांधी परिवार से पूछताछ करके राजनीतिक माहौल बनाने की कोशिश तो नही कर रहा है?

भाजपाई विपक्ष में रहते गांधी परिवार पर देश बेचने का आरोप लगाते रहे, लेकिन आठ सालों में अभी तक गांधी परिवार के किसी भी सदस्य को जेल भेज पाने में कामयाब नही हो सकी है। इन दिनों जरूर प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मामले पर गांधी परिवार से पूछताछ करके यह माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें आने वाले दिनों में सजा हो सकती है? भाजपा प्रवक्ता का यह दावा कि नेशनल हेराल्ड घोटाले के जारिए देश के पैसे का गलत इस्तेमाल में एक परिवार और राहुल गांधी की भूमिका के बारे में जनता जानती है, इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी नेशनल हेराल्ड मामले पर गांधी पविार को घेर चुकी है। मोदी सरकार आठ सालों के बाद गांधी परिवार पर कसा गया शिंकजा क्या सजा दिला पायेगा या सिर्फ राजनीति तक ही सीमित रहेगा ? क्योकि देश की राजनीति आरोप प्रत्यारोप से आगे नही बढ़ सकी है। टूजी घोटाला इसका जीता जागता उदाहरण हैे, भाजपाई ने विपक्ष में रहते टूजी घोटाले को भी जमकर हवा दी थी लेकिन मोदी सरकार में सभी को क्लीन चिट मिल गयी, जैसे यह घोटाला हुआ ही नही था।

नेशनल हेराल्ड मामले पर मोदी सरकार गांधी परिवार को घेर सकेगी?

जो काम आठ साल में नही हुआ क्या बचे दो साल में होगा?

विपक्ष में रहते भाजपाई ने मनमोहन सरकार को घेरने के लिए टू जी घोटाले को जमकर हो हल्ला मचाया था, देश की जनता को यह विश्वास दिलाने में भी कामयाब हो गये थे कि उनकी सरकार बनने पर टू जी के आरेापियों को सजा मिलेगी, जिसका राजनीतिक फायदा भी भाजपा को मिला लेकिन मोदी सरकार में ंटूजी घोटाला का मामला रफा दफा हो गया। कही नेशनल हेराल्ड का मामला भी टूजी की तरह ही आने वाले दिनों में डस्टबीन में तो नही चला जायेगा ? यह सवाल आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बनता जा रहा है, क्योकि मोदी सरकार जिस परिवार पर देश बेचने का आरोप लगाते नही थकता था, लेकिन आठ सालों में गांधी परिवार के एक भी सदस्य को सजा दिला पाने में कामयाब नही हो सकी है,और ना ही देश की जनता को यह बताने की कोशिश की गई कि किन कारणों के चलते गांधी परिवार के सदस्यों को सजा नही दिला सके है। इन दिनों नेशनल हेराल्ड मामले पर ईडी राहुल गांधी के साथ ही सोनिया गांधी से पूछताछ करके देश की राजनीति पारा चढ़ा दिया है। केंदीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि इस देश में कोई क्वीन विक्टोरिया या राजकुमार नही है कि उसकी जांच नही होगी.कानून सभी के लिए एक है हर किसी की भ्रष्टाचार के लिए जांच की जाती है नेशनल हेराल्ड घोटले के जरिए देश के पैसे के गलत इस्तेमाल में एक परिवार और राहुल गांधी की भूमिका के बारे में जनता जानती है। ईडी को भाजपा के इस नेताओं का भी सहारा लेकर इस मामले को तेजी से जांच करके दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए ताकि देश की जनता में यह संदेश जा सके कि भाजपा ने गांधी परिवार पर देश बेचने का जो आरोप लगाया था वह सिर्फ सत्ता पाने तक सीमित नही था। गौरतलब है कि ईडी का सजा दिलाने का रिकॉर्ड एक प्रतिशत से भी कम होने से सवाल गहराता है कि गांधी परिवार को नेशनल हेराल्ड मामले पर सजा दिला पायेगी? जब ईडी देश के छोटे मोटे नेताओं को सजा नही दिला सकी है तो गांधी परिवार को सजा कैसे दिला पायेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *