ट्वीटर पर कार्यवाही करके मोदी सरकार ने बात दिया कि वह कितनी ताकतवर सरकार है, वह दुनिया के बड़ी से बड़ी संस्थानों से टकराने में पीछे नही हटती, जब बात मोदी सरकार की इमेज पर आ जाये
ट्वीटर द्वारा जनवरी में अमेरिका को पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के एकांउड पर अप्रमाणिक का लेबर लगाने के बाद भी ट्रंप सरकार ट्वीटर पर कार्यवाही नही कर पायी, लेकिन मोदी सरकार ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीटर को मेनीपुलेटेड ट्वीट बताने पर दिल्ली व गुडगांव के आफिंस में छापेमारी की कार्यवाही कर दी, लेकिन मिला कुछ नही। पुलिस की इस कार्यवाही पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि टूलकिट मामले पर भाजपा नेताओं और भाजपा कार्यालय में छापा मारने की जगह ट्वीटर व कांग्रेसियों से पूछताछ़ की जा रही है। गौरतलब है कि टूलकिट मामले पर कांग्रेस द्वारा एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
मोदी सरकार अपने विरोधियों की दबाने के लिए हर संभव प्रयास उस वक्त कर रही है जब दु़निया में भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाये जा रहे है कि मोदी सरकार के आने के बाद विपक्ष की आवाजों को दबाया जा रहा है। इसके बाद भी मोदी सरकार विरोधियो की आवाज को दबाने की हर संभव कोशिश कर रही है। दिल्ली में वैक्सीन के पोस्टर चिपकाने वालों को जेल भेज दिया गया, वही ट्वीटर द्वारा भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को मेनीपुलेटेड ट्वीट करार देने पर उसके आफिस में छापेमारी की कार्यवाही तक करने से गुजरे नही किया, यह साहस पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप भी नही कर सके थे जब ट्वीटर ने उनके एकांउड पर अप्रमाणिक का लेबर लगा दिया गया था। मोदी सरकार की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के कहा कि टूलकिट मामले में फर्जीवाड़ा भाजपा नेताओं और प्रवक्ताओं के द्वसरा किया गया है लेकिन पूछताछ ट्वीटर व कांग्रेस से हो रही है। मोदी सरकार में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सही साबित हो रही है, जबकि टूलकिट मामले पर पुलिस को भाजपा नेताओं और छापा भाजपा दफ्तर पर पडऩा चाहिए था। कांग्रेस के टूलकिट मामले पर ट्वीटर से 11 केंद्रिय मंत्रियों के ट्वीट पर भी कार्यवाही करने की मांग की है। जिसमें रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, प्रहलाद जोशी, धर्मेद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, हर्षवद्र्धन, थावरचंद्र गहलोत, मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र सह शेखावत शामिल है। कांग्रेस की इस शिकायत पर ट्वीटर क्या कार्यवाही करता है इसका इंतजार देश की जनता को है। कांगे्रस ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि माइक्रोब्लागिंग साइट के कार्यालयों पर छापे की कार्यवाही भाजपा नेताओं की फर्जी टूलकिट को छिपाने के लिए की गयी थी। गौरतलब है कि ऑल्ट न्यूज ने भी भाजपा की टूलकिट को फर्जी बताया है। जिस तरह से मोदी सरकार ट्वीटर पर कार्यवाही करती नजर आ रही है उससे यह प्रमाणित करता हैै कि मोदी सरकार अपनी इमेज को बचाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबा रही है, उसका समय के साथ विस्तार ही हो रहा है क्योकि इस बार मोदी सरकार ट्वीटर को दबाने का प्रयास कर रही हेै जिसके खिलाफ मोर्चा खोलने का साहस अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने भी नही किया था।