सीएम ने नही स्वास्थ्य मंत्री ने कही कांग्रेसी विधायकों के बढऩे की बात
क्या भूपेश बघेल के रहते जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय होगा? सबसे बड़ा सवाल
छत्तीसगढ़ के अंदर मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के कांग्रेस के विधायकों के बढऩे वालो बयान ने एक बार फिर सियासी पारा गर्मा दिया है। राजनीतिक विश£ेषकों का मानना है कि कांग्रेस के विधायकों की संख्या में वृद्धि वाला बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ना देकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा दिया जाना इस बात के स्पष्ट संकेत है कि कुर्सी विवाद का अभी पटाक्षेप आलाकमान नही कर पाया है, और कांग्रेसी नेता अपनी अपनी ताकत दिखाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, कांग्रेस विधायकों को बढऩे वाला बयान इसी ताकत के तौर पर देखा जा रह है। रेणु जोगी का पूर्व में सोनिया गांधी से मिलनेे के बाद से ही जोगी कांग्रेस के कांग्रेस के विलय की संभावनाएं बढ़ गयी थी लेकिन अहम सवाल यह है कि क्या जोगी कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते कांग्रेस विलय होगी या मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद ही दोनों राजनीतिक पाटियों का विलय का रास्ता खुलेगा। क्योकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जोगी परिवार के बीच विवाद जगजाहिर होने के साथ ही मरवाही विधानसभा से जोगी परिवार को जाति के चलते खड़े तक होने नही दिया था, जो छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद जोगी परिवार की पारंपरिक सीट में तब्दिल हो गयी थी। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के आदिवासी होने को लेकर असमंजस्य की स्थिति को विस्तार ही मिला है, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा ने जोगी पर नकली आदिवासी होने का आरोप लगाया था लेकिन 15 साल में उसे साबित नही कर सकी लेकिन भूपेश बघेल ने दो साल में ही जोगी की जाति को सिरे से खारिज कर मरवाही चुनाव लडऩें से रोक दिया। जिसके चलते वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय की संभावनाएं नही के बराबर है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव के विधायको के इजाफे के संकेत देकर जोगी कांग्रेस के कांग्रेस के विलय की संभावनाओं को बल मिला, इसी के साथ ही मुख्यमंत्री के बदलाव के संभावनाओं को भी बल मिला कि अभी मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस के अंदर जारी संघर्ष बरकरार है। कांग्रेसी नेताओं के साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता को भी राहुल गंाधी के छत्तीसगढ़ प्रवास का इंतजार है ताकि ढ़ाई ढ़ाई साल वाला कोई फार्मूले के रहस्य से पर्दा उठा सके।