कश्मीर फाइल्स पर टिप्पणी मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों को पसंद नही आ रही थी
अंतत: द कश्मीर फाइल्स पर नियाज खान की टिप्पणी को मध्यप्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें शोकॉज नोटिस थमा ही दिया है। मध्यप्रदेश के मंत्रियों को आईएएस की टिप्पणी पंसद नही आ रही थी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से कार्यवाही की मांग की थी वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कारण बताओं नोटिस दिये जाने के संकेत दे चुके थे।
मध्यप्रदेश सरकार के आईएएस पदाधिकारी नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर की गई टिप्पणी से चर्चा में आ गये थे, जिस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूल कर तारीफ कर रहे हो, और उस फिल्म पर कोई टिप्पणी करे तो निश्चित ही भाजपा नेताओं को पसंद नही आयेगा, और वैसा हुआ भी। द कश्मीर फाइल्स के निर्माता निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री के भोपाल प्रवास के दिन सरकार को शोकॉज नोटिस दे ही दिया, सरकार का कहना है कि फिल्म के बारे में उनका ट्वीट नफरत फैलाने के साथ-साथ सेवा नियमों का भी उल्लंघन करते है। आईएएएस नियाज खान ने कहा था कि कश्मीर फाइल्स में ब्राम्हणों का दर्द दिखाती है, उन्हें सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रूप से रहने दिया जाना चाहिए। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म भी बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान है और देश के नागरिक है। उन्होंने इस फिल्म की कमाई का हिस्सा कश्मीर पंडितो के ऊपर भी खर्च करने की मांग कर चुके है।
बॉलीवुड स्टार सिर्फ पर्दे के हीरों है
मध्यप्रदेश सरकार रियाज खान की टिप्पणी पर क्या कोई कार्यवाही करेंगी?