April 30, 2025

शिकारी ही शिकार हो गया

स्मृति ईरानी के पूराने बयान ही नये बयान को गलत साबित कर रहे है

मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी नेशनल हेराल्ड के मामले पर आठ सालों में गांधी परिवार को सजा दिलाने में कामयाब नही हो सकी है, इन दिनों जरूर इस मामले पर ईडी गांधी परिवार से पूछताछ जरूर कर रही है, जिसकों लेकर राजनीति पारा गर्म है, सजा कब मिलेगी इस पर सस्पेंस बरकरार है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा फर्जी लाइसेंस पर गोवा में बार चलाने का आरोप लगा कर मोदी सरकार को ही घेरने की कोशिश की है। कांग्रेसियों का कहना है कि एक ऐसे व्यक्ति के नाम बार लाईसेंस लिया गया है जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। कांग्रेस का यह आरोप आईटीआई के दस्तावेज के आधार पर है। कांग्रेस ने एक शो कॉल नोटिस की कॉपी भी शेयर की है जो कथित तौर पर बार को जारी किया गया था, साथ ही यह दावा भी किया गया है कि नोटिस जारी करने वाले अधिकारी का दबाव में आकर तबादला किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा को लीगल नोटिस भेजाकर अपने बेबुनियाद आरोपों के लिए मांफी मांगने को कहा है। इस खेल में किसका पल्ला भारी पड़ता यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा, लेकिन कांग्रेस ने स्मृति ईरानी को घेर कर निश्चित ही लड़ाई को संघर्ष पूर्ण बनाने का प्रयास किया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पहली बार कांगेस ने मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भ्रष्टाचार के मामले पर घेरने की कोशिश की है, जिसमें मोदी सरकार बैकफुट में नजर आ रही है।

स्मृति ईरानी के बेटी का रेस्टोरेंट वाला वीडियों में सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने नेशनल हेराल्ड मामले पर हुए गोलमाल के मामले पर गांधी परिवार के घेरने के चक्कर में गोवा में उनकी बेटी के द्वारा फर्जी लाईसेंस पर बार चलाने के मामले पर फंसती दिखाई दे रही है, क्योकि कांग्रेस का यह आरोप आरटीआई के आधार पर लगाये जाने के कारण इस सिरे से खारिज नही किया जा सकता है। आरटीआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जूबिन ईरानी की बेटी जोइश इरानी ने अपने सिली सोल्स कैफे एंड बार के लिए फर्जी दस्तावेज देकर बार लाईसेंस जारी करवाए है। केंद्रीय मंत्री स्मूति ईरानी ने अपनी बेटी पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि न वो ये रेस्तरां चला रही हैं और न ही वो इसकी मालकिन है, वह कॉलेज में पढ़ती है। जिस पर एक बार फिर कांग्रेसी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने स्मृति ईरानी के 14 अप्रैल 2022 के बयान का उल्लेख करते हुए पूछा कि कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रही है कि बेटी का कोई रेस्टोरेंट नही है। कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट का वीडिया शेयर किया है जिसमें स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में स्थित अपने रेस्टोरेंट के बारे में बात करती नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बदलते बयान भी उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहे है, साथ ही उनकी बेटी का रेस्टोरेंट वाला वीडियों भी इस बात का प्रमाण है कि स्मृति ईरानी के उस कथन को झूठा साबित कर रहा है जिसमें कहा कि उनकी बेटी का कोई रेस्तरां नही है और ना ही वो इसकी मालकिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *