April 30, 2025

शराबबंदी के बाद भी गुजरात में शराब पीने वालों की संख्या देश में कैसे हो गई सबसे ज्यादा? 

मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का वायरल वीडियों बता रहा है कि गुजरात में शराबबंदी फेल है, फिर भी गोदी मीडिया मौन साधे हुए है

गुजरात में शराबबंदी के बाद भी मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते यह कहते नजर आ रहे है कि गुजरात में सबसे शराब पीने वालों की संख्या सबसे अधिक है। जो स्पष्ट करता है कि गुजरात में शराबबंदी के आड़ में जमकर भ्रष्टाचार का खेला चल रहा है, मोदी सरकार जरूर यह दावा कर रही है कि वह भ्रष्टाचार को देश से खत्म करने की लड़ाई लड़ रही है।
मोदी सरकार दावा करती है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई लड़ रही है लेकिन गुजरात में शराबबंदी के बाद भी मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे है कि मुझे एक व्यक्ति ने बताया कि गुजरात में शराब प्रतिबंध है लेकिन सबसे ज्यादा दारू पीने वाले लोग यहां है। वहां कौन करता है? उद्योग, धंधे, मेहनत, मजदूरी करने वाले लोग बेचारे क्या करें? कहां से आता है और कहां से जाता है, ये बाद का विषय है। राजनीति जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का यह वीडियों देश की जनता को बताता है कि गुजरात में शराबबंदी के बाद भी लोगों को आसानी से शराब मिल रही है जिसकी वजह से यहां शराब पीने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। मीडिया फग्गन सिंह कुलस्ते के इस वायरल वीडियों पर हल्ला बोलने से बचती दिखाई दे रही है क्योकि इससे गुजरात मॉडल की हवा निकल जायेगी। बिहार के किसी मंत्री का ऐसा वीडियों वायरल हुआ होता तो गोदी मीडिया इस मुदृदे को जम कर हवा देगा क्योकि ऐसे बयानों से विपक्ष को आसानी से कठघरे में खड़े करके आका के सामने गोदी मीडिया अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश में जूट जाता है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा शराबबदंी को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है उसी शराब को लेकर मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि शराब लोगों के लिए टॉनिक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *