गहलोत सरकार क्या विवादित बयान देने वाले भााजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा पर सक्त कार्यवाही करेगी?
राजस्थान में सत्ता वापसी के लिए भाजपा नेता हिन्दुत्व के मुद्दे को जम कर हवा देने की कोशिश में जूटे है, पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा का सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें लीचिंग के मुद्दा पर कहा कि जबरदस्त आंदोलन चलाना चाहिए, अब तक तो पांच हमने मारे हैं, इस एरिया में पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने मारा। मैं तो कार्यकर्ताओं को खुल्लम खुला छूट दे रखी है कि मारो, बरी भी करवाएंगे, जमानत करवा देंगे। गुजरात सरकार के द्वारा 15 अगस्त को बिलकिस बानों कि बलात्कार के आरोपियों की रिहाई और उनका भव्य स्वागत किया जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, इसी दौरान राजस्थान में भाजपा नेता का वीडियों सामने आना यही संदेश दे रहा है कि क्या मोदी सरकार का नया भारत यही है जिसके निर्माण का दावा भाजपा नेता चीख चीख कर रहे है । वही इस मामले पर क्या राजस्थान सरकार भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा पर सक्त कार्यवाही कर पायेगी? क्योकि सिर्फ बयानबांजी से मामले को रफा दफा किया जाने कही ना कही गहलोत सरकार की कमजोरी को उजागर करता है, मोदी सरकार नेशनल हेराल्ड मामले पर गांधी परिवार पर निशाना साध रही है और गहलोत सरकार पूर्व विधायक पर भी निशाना नही साध सकती तो और क्या कर पायेगी?
धु्रवीकरण की राजनीति नये भारत में चुनाव जीतने का प्रमुख हथियार बना
भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का धमकी वाले इस वीडियों को राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह ने वीडियों शेयर करते हुए लिखा कि ये शब्द राजस्थान भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के हैं। बीजेपी के मजहबी आतंक व कट्टरता का और क्या सबूत चाहिए? पूरे देश में भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने भाजपा पर तंज सकते हुए लिखा कि उस पार्टी का नाम बताइए जो हर बार मर्डर, दंगों लिंचिग,भ्रष्टाचार, बलात्कार, नफरत भरे भाषणों ,फेक न्यूज और झूठ से दूर हो जाती है। कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी का कहना है कि सत्ता से बनी नफरत की फैक्टरी का उत्पादन हैं! मोदी जी जब सबका साथ सबका विकास की बात करते है, साथ और विकास स्पष्ट दिखता हैं! देशवासी जागों? लेकिन कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने ज्ञानदेव आहूजा का वीडियों शेयर करते हुए इस मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सक्त कार्रवाही की अपील करते हुए कहा कि सक्त कार्यवाही के लिए और क्या प्रमाण चाहिए? यह कांग्रेस की के्रडिबिलिटी का सवाल है। इस मामले पर आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं का कोई प्रतिक्रिया नही आई है। जबकि भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने इस पूरे मामले झूठा बताते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि गोविंदगढ़ में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।