May 1, 2025

आरएसएस के अंखड भारत के नारे की हवा उनके समर्थकों ने ही निकाली!

पाकिस्तान की हार पर जिस तरह पटाखे फूटे ऐसा लगा आस्ट्रेलिया अखंड भारत का हिस्सा था कभी
अखंड भारत का नारा देश की जनता को सिर्फ गुमराह करने क लिए लगाती है आरएसएस

आरएसएस अखंड भारत का नारा लगाती है लेकिन विश्वकप में आस्टे्रलिया के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद जिस तरह अखंड भारत की वकालत करने वालों ने देश में दीपावली मनायी गयी उसे देखकर यही लगा कि आस्ट्रेलिया ही अखंड भारत का हिस्सा है, पाकिस्तान नही। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एक तरफ आरएसएस अखंड का नारा देकर देश की जनता को बेवकूफ बनाने का ही काम कर रही है, क्योकि विश्व कप में आस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार पर जिस तरह से देश में अखंड का नारा लगाने वालों ने पटाखे फोड़े वह स्पष्ट करता है कि अखंड भारत का नारा सिर्फ देश की जनता को बेवकूफ बनाने के लिए ही लगाया जा रहा है। ताकि देश के विभाजन के लिए किसी और को जिम्मेदार बता कर अपनी राजनीतिहित साधा जा सके।
विश्वकप में पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली हार के बाद ही देश में राजनीतिक पारा गर्माने लगा था, पाकिस्तान की जीत पर देशभर में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर देशद्रोह के मामले लगाये गये। इसके अलावा पाकिस्तान की हार के लिए भारतीय टीम के एक मात्र मुसलमान खिलाड़ी मोहम्मद समी को जिम्मेदार बताया गया। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बन गया कि मोदी सरकार में पाकिस्तान अभी तक चुनावी मुद्दा था लेकिन अब भारत पाकिस्तान का परिणाम को भी चुनावी मुद्दे को तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका नाराज सेमीफाइनल में देखने को मिला जब आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पराजित कर दिया इसके बाद जम कर पटाखे फूटे, ऐसा एहसास हुआ कि भारत विश्वकप जीत गया हो। इस जश्र ने आरएसएस के अखंड भारत के निर्माण के सपने की भी हवा निकाल कर रख दी है, क्योकि पाकिस्तान की हार का जश्र अखंड भारत की आवाज बुलंद करने वालों के द्वारा ही मनायी, जो स्पष्ट संदेश दे रहा है कि आरएसएस का अखंड भारत का नारा सिर्फ अपनी राजनीतिहितों के साधने के लिए ही दिया है ताकि विभाजन के लिए किसी दूसरे लोगों को जिम्मेदार बता कर अपनी राजनीति चमका सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *