May 2, 2025

रामराज्य नही नकल राज्य लाने की कोशिश में है भाजपा

मामाजी ने अपने भांजों की सुविधा के लिए किताब व मोबाइल से नकल की छूट दी एम पी में

संसदीय बोर्ड से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निकालने जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया था अगली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भी भाजपा आलाकमान सीएम नही बनायेगी, क्या इसके चलते नाराज मध्यप्रदेश सरकार ने एलएलबी की परीक्षा में खुल्ली छूट देकर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की हार सुनिश्चित करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है जिसके तहत रीवा में आयाजित एलएलबी परीक्षा मेें छात्रा किताब व मोबाइल का उपयोग पेपर देने का वीडिया सोशल मीडिया में वायरल करा करके शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, कि डबल इंजन सरकार के बाद भी शिक्षा की हालत में सिर्फ कागजों में सुधार हुआ है धरातल में नही।
भाजपा आलाकमान ने संसदीय बोर्ड से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निकाले जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम हो गई कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नही बनाया जायेगा, शायद इस बात का एहसास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भी हो गया हेै इसलिए वह अभी से इस कोशिश में जुट गये है कि किसी भी हालत में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा चुनाव जीत ना पाये, इसलिए एलएलबी की परीक्षा में छात्रों को नकल करने के लिए किताब व मोबाइल की छुट देने के साथ इस नकल का वीडियों भी सुनियोजित तरीके से सोशल मीडिया में वायरल करके मध्यप्रदेश की लचर शिक्षा व्यवस्था को देश व दुनिया के सामने लाकर व्यापम घोटाले की याद ताजा कर दी। सवाल यह है कि भाजपाई रामराज्य लाने की बात जनता से करते है लेकिन काम नकल राज्य लाने का कार रहे है। नकल का वायरल वीडिया रीवा जिले के त्योंथर तहसील के चाकघाट स्थित बघेड़ी टीडी महाविद्यालय में गुरूवार को आयोजित एलएलबी परीक्षा का है जिसमें छात्र मोबाइल, किताब से नकल करते हुए दिखाई दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *