May 1, 2025

प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा करने वालों पर रासूका लगाने का कानून पास हो संसद में

धारा 370, कृषि बिल व एनआरसी की तरह ही प्रधानमंत्री से सवाल करने वालों के खिलाफ भी नया कानून बनाया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा करने के कारण ही अभी तक अच्छे दिन नही आये और ना ही रामराज्य आया है।

दिल्ली में, मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यो भेजी? इस सवाल का जवाब की उम्मीद के तहत पोस्टर लगाने वालों पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर करके इस मामले को और बढ़ा बना दिया है, इसके बाद राहुल गांधी व प्रियंका गंाधी ने भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया में चस्पा करते हुए मोदी सरकार से सवाल किया कि मुझे भी गिरफ्तार करो। देश में इमरजेंसी तो नही लगी है लेकिन मोदी सरकार से सवाल पूछने वाले पोस्टर लगाने पर 25 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्होंने ये पोस्टर लगवाये है, डिप्टी सीएम मनीश सिसोदिया ने कहा कि दूसरे देशों में पोस्टर लगाने वाली सरकार अब अपने ही देश में पोस्टर लगाने से डर रही है। इस पूरे प्रकरण से एक बार फिर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा करके देश की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहा है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोदी सरकार को लगता है कि भारतीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री पद पर बैठने वाले नेता पर किसी भी प्रकार का आरोप नही लगाया जाना चाहिए , तो इसके लिए धारा 370, सीएए या कृषि बिल की तरह संसद में एक नया कानून बना दे कि विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने के कारण ही देशवासियों के अच्छे दिन व रामराज्य की स्थापना नही हो पा रही है इसलिए इस नये कानून की जरूरत पड़ गयी है, यह देश व जनता के भलाई के लिए लाया गया है ठीक पेट्रोल व डीजल के दम जैसे देशहित के लिए बढ़ाये जा रहे है। इसके बाद जो भी प्रधानमंत्री से सवाल करेगा उस पर एफआईआर दर्ज करके जेल मेें डाल दिया जायेगा, तब विपक्ष को विरोध करने का साहस भी नही हो पायेगा, क्योकि उन्हें भी जेल जाने का डर बना रहेगा। मोदी सरकार ने अभी तक ऐसा कोई कानून नही लाने के कारण ही विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे मेें खड़ा करके उनकी छवि को नुक्सान पहुचाने मेंं लगा रहता है।
सत्ता पक्ष का भी मामना है कि मोदी सरकार को बदनाम करने का प्रयास लम्बे समय से किया जा रहा है, निश्चित ही प्रधानमंत्री जैसे गरिममय पद को बदनाम करने वाले लोगों पर सक्त से सक्त कार्यवाही होनी चाहिए, कांग्रेस सरकार ने इसकी छूट दे रखी थी जिसकी वजह देश विकास के पथ पर आगे नही बढ़ सका है आज भी कांंग्रेस देश के विकास को रोकना चाहती हेै इसलिए प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा करने का कोई भी मौका नही गवांती है। मोदी सरकार ने देश की छवि को बेहत्तर बनाने के लिए कई कानून बनाये है, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब कराने लोगों के लिए भी सक्त कानून लाने की जरूरत हेै ताकि विपक्ष व अन्य लोग प्रधानमंत्री की छवि को नुक्सान पहुंचाने का सहास ना कर सके। मोदी सरकार की यह प्रयास निश्चित ही भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ ही रामराज्य की दिशा में बढऩे के लिए मील का पत्थर साबित होगा, क्योकि कांग्रेस यह काम 70 सालों में नही कर सकी, जिसके कारण देश रसातल में चला गया था जहां से मोदी जी से ऊपर उठा कर विश्व गुरू के आऊटर में खड़ा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *