अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भी भाजपा छोड़ी
देश में कांग्रेसी नेताओं का पलायन नही थम रहा है और बंगाल में भाजपा नेताओं का पलायन
केंद्र में मजबूत मोदी सरकार होने के बाद भी बंगाल भाजपा में पलायन का जो सिलसिला विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुआ वह अभी भी जारी है। विधानसभा चुनाव से पूर्व टीएससी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जानीमानी अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने बीजेपी छोड़ दी है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर श्राबंती चटर्जी ने टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन 50 हजार से अधिक वोट से हार गयी थी।
देश में कांग्रेस नेताओं के पलापन को जिस तरह से कांग्रेस का आलाकमान नही रोक पा रही है, ठीक उसी तरह ही बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा नेताओं के पार्टी छोडऩे का सिलसिला भी केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार नही रोक पा रही है। गौरतलब है कि बंगाल में भाजपा नेताओं के हो रहे पलायन से मोदी सरकार की इमेज प्रभावित हो रही है जिस पर लगाम लगाने के लिए भाजपा आलाकमान ने प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष की जगह नया अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पार्टी की कमान सौंपने के लिए भी पलायन का सिलसिल जारी है। भाजपा के सांसद से लेकर आधा दर्जन विधायकों ने पार्टी छोड़ चुके है, इसके अलावा कार्यकर्ताओं के पार्टी छोडऩे का सिलसिला भी जारी है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह सिलसिला जारी रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव तक बंगाल में भाजपा पूरी तरह से खत्म हो जायेगी, जैसे में भाजपा कांग्रेस को खत्म करना चाहती है।
श्राबंती चटर्जी के पार्टी छोडऩे पर बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि मुझे वाकई में ये नहीं पता कि वो चुनाव के बाद पार्टी के साथ थी या नही, उनके जाने से पार्टी पर कोई असर नही पड़ेगा। कुछ इसी तरह का बयान कांग्रेसनेता भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा शामिल होने के वक्त देते है। जो बताता है कि देश में कांग्रेस की जो हालत है कुछ उसी तरह की हालत बंगाल में टीएमसी ने भाजपा की बना दी है। इस मामले पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथागत राय ने श्राबंती चटर्जी के पार्टी छोडऩे के फैसले को छुटकारा मिलना बताया।