नितिन गडकरी ने आने वाले पांच सालों मेें यूपी की सड़क को अमेरिका की सड़को की तरह बनाने का वादा किया
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पांच साल में उत्तरप्रदेश की सडकें अमेरिका के बराबर बनेंगी, लेकिन उन्होंने यह नही बताया कि पिछले पांच सालें में उत्तरप्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने किस देश की तरह यूपी की सड़को का निर्माण किया है। गौरतलब है कि अभी तक सड़कों का निर्माण अभिनेत्री की गाल की तरह करने का वादा नेता करते रहे है, लेकिन गडकरी जी ने आमेरिका की तरह सड़क बनाने का नया फार्मूला देश को दिया।
यूपी में भाजपा को पुन: जीताने के लिए एक बार फिर बंगाल की तर्ज पर मोदी सरकार के मंत्री चुनावी मैदान में उतर गये है, जो जनता को नये नये सपने बेचने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन पिछले पांच सालों मेंं किये गये कामों का उल्लेख करने से बचते दिखाई दे रहे है, बनारस क्योटो बनने के कितने करीब पहुंचा है, इसकी जानकारी भी भाजपा नेता यूपी की जनता को नही दे रहे है, परंतु नये नये वादों की फुलझड़ी जरूर छोड़ रहे है । परिवतन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने जैनपुर में योगी आदित्यनाथ के साथ 1,123 करोड़ रूपये की लागत वाली 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए जनता की यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि आगामी पांच साल में उत्तरप्रदेश की सड़क अमेरिका के बराबर बनेंगी। उन्होंने बाहुबली के डायलॉग मेरा वजन ही मेरा शासन की तर्ज पर कहा कि मेरा वजन पत्थर की लकीर है। आने वाले पांच सालों के अंदर यूपी की सड़के यूरोपियन स्टैंडर्ड की नही बल्कि अमेरिका के बराबर बनेगी। उन्होंने यूपी की जनता को यह नही बताया कि पिछले पांच सालों में उत्तरप्रदेश की सड़के किस यूरोपीय देश की तरह बन गयी है, जिसे अगले पांच साल में अमेरिका स्तर की बनायी जायेगी? उन्होंने कहा कि मेरे मंत्रालय के पास पैसों की कोई कमी नही है, प्रदेश मांगते मांगते थक जायेगें लेकिन हम देते देते नही थकेगें। सवाल यह है कि जब सरकार के पास पैसा की कोई कमी नही है तो फिर विधानसभा चुनाव के वक्त ही गंगा एक्सप्रेस वे, या अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करने की क्यो जरूरत पड़ गयी, जबकि विधानसभा चुनाव के वक्त इन योजनाओं का उद्घाटन करके जनता को समर्पित करना चाहिए था। चुनावों के वक्त योजनाओं का शिलान्यास यही संदेश देता है कि सरकार चुनाव जीतने के लिए जनता को धोखा देने की अंतिम कोशिश कर रही है आचार संहिता लगने से पहले।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नितिन गड़करी मोदी सरकार में ईमानदार नेता की छवि के चलते यूपी चुनाव में भाजपा के पक्ष में हवा बनाने के लिए लिया जा रहा है लेकिन उन के पास सिर्फ भविष्य की योजना है, पिछले पांच सालों में यूपी की सड़कों को किस देश की तरह बनायी यह बताने की स्थिति में नही है।