May 1, 2025

आशीर्वाद बना रहे पार्टी पर – स्वतंत्र देव सिंह

यूपी चुनाव पत्रकारों के लिए भी राजनीतिक दलो की तरह मुश्किल होता जा रहा है

पत्रकार अंजना ओम कश्यप और भाजपा के बीच बेहत्तर तालमेल है, इसका खुलासा सार्वजनिक तौर पर उत्तरप्रदेश के एक कार्यक्रम में हुआ जहां पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अंजमा ओम कश्यप से कहा कि आपका स्नेह, आशीर्वाद बना रहे पार्टी पर। बहुत -बहुत धन्यवाद। इस वीडिया को सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि सपा नेता अखिलेश यादव के द्वारा ईमानदार पत्रकार करने पर नाराज होने वाली अंजना ओम कश्यप ने स्वतंत्र देव से किसी भी प्रकार की कोई नाराजगी नही जाहिर की।
यूपी विधानसभा चुनाव जितना राजनीतिक दलों के लिए मुश्किल है उतना ही पत्रकारों के लिए भी मुश्किल होता जा रहा है। एक कार्यक्रम के अंत में पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से कहा कि बहुत बहुत धन्यवाद। 10 मार्च को जब रिजल्ट निकलेगा तो फिर मुलाकात होगी। जिस पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आपका स्नेह, आशीर्वाद बना रहे पार्टी पर। बहुत बहुत धन्यवाद। कार्यक्रम के अंतिम समय का वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। जो यह बता रहा है कि अंजना ओम कश्यप का आशीर्वाद भाजपा पर है, इसीलिए सत्ता पक्ष को निशाना बनाने की जगह हर मुद्दे पर विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करती है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार में मीडिया का विकास इतना अधिक हो गया है कि सार्वजनिक तौर भी अब पार्टी के अध्यक्ष पत्रकारों के आर्शीवाद बनाये रखने की बात कहने से नही चुकते है और पत्रकार चुपचाप सुनता रहता है। गौरतलब है कि अंजना ओम कश्यप ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कार्यक्रम में जब अखिलेश यादव ने कहा कि वह ईमानदार पत्रकारों की सूची बना रहे है, जिस पर पलट कर अंजना ने कहा कि वह भी ईमानदार नेताओं की सूची बना रही है। लेकिन स्वतंत्र देव के मामले पर वैसी तल्खी नजर नही आना स्पष्ट करता है कि अंजना ओम कश्यप और भाजपा एक दूसरे के दिल में बसते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *