April 30, 2025

हेलीकॉप्टर क्रैश की निष्पक्ष जांच की मांग भाजपा सांसद ने भी उठाई

चीन को लेकर सरकार चुप थी लेकिन जनरल रावत के उन्हें दुश्मन नंबर एक बताया था

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश मामले की भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत जैसे बेबाक अधिकारियों को बहुत लोग पंसद नही करते होगें, चीन को लेकर जिस बेबाकी से अपने विचार रखते थे उसे देखते हुए इतने हाई रेटेड एयरक्राप्ट का इस तरह दुर्घटनाग्रस्त होना निष्पक्ष जांच की मांग करता है, ताकि जांच पर किसी भी प्रकार के सवाल ना उठे। उन्होंने ताइवान में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के हेलिकॉप्टर हादसे का भी जिक्र किया। उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले में बारूद कहंा से और कैसे आया इस पर से अभी तक मोदी सरकार पर्दा नही हटा सकी है। उसी तरह क्या हेलीकॉप्टर क्रेैश की सत्यता कभी देश की जनता के सामने आयेगी?
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन भारतीय सीमा में होने के बाद भी पीएम चीन का नाम तक नही ले रहे थे, इसके बाद भी जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान नही, चीन हमारा दुश्मन नंबर एक है, उनकी यही बेबाकी उनकी पहचान बनी, लेकिन बेबाक लोगों को पंसद नही किया जाता। गलवान और उसके बाद की घटनाओं में जिस तरह से वो चीन को लेकर आक्रामक थे उससे चीन असहज महसूस कर रहा था, चीन को लेकर उनके जो विचार थे, उस संदर्भ को समझते हुए चीन के हाथ होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। भाजपा सांसद ने सवाल उठाया कि ऐसे अधिकारी का रूस से खरीदे गए हेलिकॉप्टर में मारा जाना अनूठी घटना है। हाल ही में ऐसा कुछ ताइवान में हुआ है जहां उनके टॉप मिलिट्री ऑफिसर की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। ताइवानियों की राय है कि उसमें चीन का हाथ था, जबकि यहां की सरकार जोर दे रही है कि खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ।

रूटीन यात्रा में इतना सुरक्षित हेलिकॉप्टर कैसे क्रैश हो गया?

भाजपा सांसद स्वामी ने कहा कि संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि वे एक जांच बैठा रहे है लेकिन चिंता का विषय यह है कि ऐसा कैसे हो जाता है? हेलिकॉप्टर ऐसा था जिसे सुपर मिलिट्री एयरक्राप्ट माना जाता है, और रूटीन यात्रा में यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले की ऐसी जांच करायी जानी चाहिए जिस पर कोई सवाल ना उठा सके।
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को शिवसेना के सांसद संजय राऊत का समर्थन मिला उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि आखिर हुआ क्या था। अब तो बीजेपी सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सवाल उठाया है, उन्होंने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत के निधन की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करायी जानी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *