May 1, 2025

ऑपरेशन गंगा का भी श्रेय लेने की जुटी भाजपा

भारतीयों को भारत लाने के श्रेय मोदी सरकार ले रही है, तो यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों का जिम्मेदार कौन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधानसभा चुनाव की जनसभाओं में उपस्थित जनता को यह नही बता रहे है कि यूक्रेन में फंसे 20 हजार भारतीयों को युद्ध के पूर्व किन कारणों के चलते समय रहते बाहर नही निकाला जा सका, क्या देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के द्वारा किसी तरह की बाधा डाली जा रही थी। युद्ध शुरू होने के बाद हालात जब बिगडऩे लगे तो मोदी सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू करके फंसे भारतीय को लाने की योजना को एक उपलब्धि के तौर पर पेश करके जनता से आत्मनिर्भर भारत और ताकतवर सरकार के नाम पर वोट मांगती नजर आ रही है, जबकि अभी भी हजारों भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों ने भारत ने विधानसभा चुनाव का समीकरण बिगाडऩे लगी थी जिसके चलते मोदी सरकार को यूक्रेन से भारतीयो को निकालने की लिए ऑपरेशन गंगा की शुरूआत करनी पड़ी, अभी यूक्रेन से सभी भारतीयो को नही निकाला जा सका है लेकिन इसके बाद भी वोटों के लिए इसे एक सफल ऑपरेशन बता कर वोटों की फसल काटने की तैयारी शुरू हो गयी है।

इसे भी पढ़े

यूक्रेन में फंसे भारतीय विधानसभा चुनाव में भाजपा का गणित बिगाड़ सकते है!

यूक्रेन में फंसे भारतीय विधानसभा चुनाव में भाजपा का गणित बिगाड़ सकते है!

हजारों भारतीय अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए है, देश में श्रेय लेने लेने की जुटी मोदी सरकार

यूक्रेन में फंसे भारतीयो को समय रहते बाहर नही निकलाने के लिए दोषी कौन है इसका अभी तक मोदी सरकार ने खुलासा नही किया है, लेकिन युद्ध के बाद परेशान भारतीयों को वापस लाने का श्रेय लेने की कोशिश में मोदी सरकार जूट गयी है। जिसकी शुरूआत यूक्रेन से 219 यात्रियों को लेकर पहली उड़ान मुंबई पहुंचने पर हुई, जिसका स्वागत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा किया जाना बताता है कि छात्रो को वापस लाने को मोदी सरकार की एक एतिहासिक सफलता बताने की नींव तैयार हो रही है, ताकि विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिल सके। पीयूष गोयल ने कहा कि कहा कि संकट की शुरूआत के बाद से, हमारा मुख्य उद्देश्य यूके्रन में फंसे प्रत्येक भारतीय को वापस लाना ही था, हम तब तक नही रूकेंगे जब तक वे सभी घर वापस नही आ जाते है, उन्होंने भी यह नही बताया कि इतने विलंब से ऑपरेशन गंगा की शुरूआत क्यों की गयी? वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की चुनावी सभा में कहा कि ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे है। हमारे जो बेटे-बेटी अभी भी वहां फंसे हैं उनको पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ये समय भारत को ज्यादा ताकतवर, भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। ये समय जात-पात से ऊपर उठकर छोटी-छोटी बातों से ऊपर उठकर राष्ट के साथ खड़े होने का समय है। गौरतलब है कि खाड़ी युद्ध के दौरान लगभग 1 लाख 70 हजार लोगों को निकाला गया था, जिसके चलते मोदी सरकार देश की जनता से यह दावा नही कर सकते है कि युद्ध के दौरान देश का यह भारतीयो को निकालने का सबसे बड़ा अभियान है। ज्ञात हो कि गोलीबारी में कर्नाटक् के चौथे वर्ष के मेडिकल छात्र नवीन की मौत हो चुकी है वही पंजाब के रहने वाले छात्र चंदन जिंदल की बीमारी के चलते मौत हो गयी है। दोनों के परिजन मृतक के शव को भारत लाने की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *