अनुपम खेर ने भी माना कि मोदी सरकार नाकाम रही कोरेाना की दूसरी लहर से निपटने में
कोरोना की दूसरी लहर से जिस तरह से देश में तबाही मचाई है,उसकों देखते हुए मोदी भक्तों का भी नशा टुटने लगा है। गंगा नदी में तैरते शवों ने मोदी भक्त अभिनेता अनुपम खेर को भी विचलित कर दिया है जिसके चलते उन्हेंं कहना पड़ा कि कही ना कही मोदी सरकार नाकाम हुए है, अपनी इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी लोगों की जान हैंं। उन्होंने मोदी सरकार की जाने वाली आलोचना को जायज बताते हुए कहा कि सरकार को अपना काम करना चाहिए जिसके लिए लोगों ने उसे चुना है। मुझे लगता है कि तैरते शवों से कई निर्दयी इंसान ही प्रभावित नही होगा।
अभिनेता अनुपम खेर मोदी सरकार के समर्थन मेें ही हमेशा खड़े नजर आते थे, कुछ दिनों पूर्व उन्होंने कहा था कि आयेगा तो मोदी ही, जो काफी चर्चा का विषय बना रहा, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की तबाही और गंगा में तैरती लाशों ने मोदी भक्त अभिनेता का मोह भी मोदी सरकार से भंग होता दिखाई दे रहा है। लम्बे समय के बाद अनुपम खेर ने मोदी सरकार को कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार बताने का साहस किया। गौरतलब है कि अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर भाजपा की संासद है इसलिए कोरोना महामारी में दिया गया उनका बयान निश्चित सब को आश्चर्यचकित करता है। राजनीतिक गलियारों में निश्चित ही आने वाले दिनों में अनुपम खेर का यह बयान सुखिर्यो में छाया रहेगा कि अब मोदी भक्तों का नशा देश की दूर्दशा को देखकर टूटने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश की जनता को ना ही मोदी सरकार ऑक्सीजन ही उपलब्ध करा सकी और ना ही दवाई, अस्पतालों में बेड तक नही मिले, जो साबित करता है कि कोरोना की पहली लहर के बाद भी मोदी सरकार दूसरी लहर से निपटने के लिए कोई जमीनी तैयारी नही करने के कारण देश इन दिनों कोरेाना की चपेट मेंं बूरी तरह से फंस गया है। इसके भी पॉप सिंगर रेहाना की ट्वीट का जवाब देने वाले महान लोग चुप्पी साधे हुए है।