May 1, 2025

भाजपा ने अपने चुनावी नारे से योगी शब्द हटाया

काम दमदार, योगी सरकार नारे को बदल कर सोच ईमानदार, काम दमदार किया गया
मोदी जरूरी है योगी मजबूरी है, गृहमंत्री ने दिया नया नारा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी का चुनाव लड़े जाने के बाद भी एक बार फिर योगी सरकार का नारा की जगह भाजपा ने जो पोस्टर जारी किया हेै उसमें सोच ईमानदार, काम दमदार का नारा दिया गया है जबकि पूर्व में काम दमदार, योगी सरकार का नारा था। नारे से योगी सब का हटाया जाना स्पष्ट करता है कि भाजपा आलाकमान बिलकुल नही चाहता है कि योगी आदित्यनाथ के नेत्त्व में उत्तरप्रदेश का विधानसभा चुनाव जीत कर पीएम कुर्सी के अगले दावेदार बने इसलिए अभी जो जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है। गृहमंत्री अमित शाह उत्तरप्रदेश की जनता से यह कहना कि 2024 में मोदी सरकार बनाना है तो उत्तरप्रदेश में योगी को सीएम बनाना होगा । गृहमंत्री अमित शाह का बयान स्पष्ट करता है कि भाजपा आलाकमान, योगी आदित्यनाथ को मजबूरी मेें सीएम बनाना चाहता है ताकि मोदी 2024 का चुनाव जीत कर फिर से पीएम बन सके। उत्तरप्रदेश में भाजपा के अंदर चल रही घटनाक्रम यही संकेत दे रहे है कि कुछ महीने पूर्व शुरू हुई मोदी जी और योगी जी की जंग का अभी पटाक्षेप नही हो पाया है, ऐसे हालातों में भाजपा किस तरह से उत्तरप्रदेश की चुनाव की वैतारणी पार करेगी, यह अहम सवाल है? राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अमित शाह का बयान स्पष्ट करता है कि उन्हें कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से ज्यादा 2024 की मोदी सरकार की चिंता है इसलिए उसके नाम पर वोट मांग रही है, याने उत्तरप्रदेश में पांच साल योगी सरकार होने के बाद भाजपा का नारा है कि मोदी जरूरी है योगी मजबूरी है।

योगी को पीएम की दौड़ से बाहर करने की रणनीति पर भाजप आलाकमान कर रहा काम

बंगाल चुनाव हारने के बाद भाजपा आलाकमान और योगी आदित्यनाथ के बीच हुई कुर्सी के लिख खींचतान ने मोदी सरकार की भारी किरकिरी करायी, इस विवाद का पटाक्षेप करने के लिए आरएसएस को मोर्चा संभालना पड़ा, जिसमें यह फैसला लिया गया था कि योगी आदित्यनाथ के नेत्त्व में ही उत्तरप्रदेश का चुनाव लड़ा जायेगा, लेकिन जिस तरह से भाजपा ने अपने चुनावी पोस्टर से काम दमदार योगी सरकार के नारे को बदल करके सोच ईमानदार, काम दमदार दिया जाना स्पष्ट करता है कि भाजपा आलाकमान योगी के नेत्त्व में चुनाव नही लडऩा चाहता है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि योगी आदित्यानाथ के नेत्त्व में अगर यूपी चुनाव में भाजपा फिर से सत्ता में आ जाती हेै तो वह प्रधानमंत्री के सबसे बड़े चेहरे बन सकते है , लेकिन गुजरात की लॉबी बिलकुल भी नही चाहती है कि योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश का चुनाव जीत कर पीएम के दावेदार बने, इसलिए विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व ही योगी आदित्यनाथ को हराने की कोशिश में भाजपा नेता व भाजपा आलाकमान जूट गया है। उत्तरप्रदेश की जनता के जनता के साथ ही देश की जनता भी इस बात को जान रही है, जिससे निश्चित ही मोदी सरकार की हिन्दुत्व की राजनीति पर भी असर पड़ेगा क्योकि कुर्सी के लिए एक कट्टर हिन्दुत्व को भी भाजपा नेता किनारे करने में लगे है।

अमित शाह को योगी की नही मोदी की है चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *