May 1, 2025

अमित शाह की क्लास से खत्म होगी नाराजगी

टिकट वितरण का असंतोष सार्वजनिक हुआ

नाराज नेताओं ने छोड़ी भाजपा
भाजपा का केंद्रिय नेतृत्व तो पश्चिम बंगाल को लेकर बेहद गंभीर है लेकिन स्थानीय स्तर के नेता वैसी गंभीरता नही दिखा रहे है। भाजपा की तीसरी सूची जारी होने के बाद विरोध के स्वर पार्टी के अंदर से विरोध की आवाज बुलंद होने से केंद्रिय नेत्त्व को इस बात का एहसास हुआ कि सत्ता पर काबिज होने की रणनीति पर पार्टी के कार्यकर्ता ही सेंधमारी कर रहे है, किसान नेता तो पहले कर रही रहे है। पार्टी के इस असंतोष को साधने के लिए गृहमंत्री अमित शाह असम से दिल्ली ना जाकर कोलकाता पहुंच गये और राज्य नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल किया कि उम्मीदवारों को लेकर गुस्सा क्यो है? पार्टी चयन पर स्थानीय नेतृत्व को विश्वास में क्यो नही लिया गया? नाराजगी दूर करने का प्रयास क्यो नही किया गया? क्या नेताओं का संगठन पर कोई नियंत्रण नही है। गृहमंत्री अमित शाह की इस क्लास के बाद पार्टी के अंदर के असंतोष को नेता शांत कर पाने में सफल हो पायेगें?

नाराज नेताओं ने छोड़ी भाजपा

बंगाल में भाजपा ने टीएमसी छोड़ कर आये नेताओं के साथ ही गोरखा जनमुक्ति मोर्चा तथा सीपीएम के नेताओं को टिकट दी है, साथ ही दूसरे दल के नेताओं को मोदी सरदार ने वाई और जेड कटेगरी की सुरक्षा देने से भी स्थानीय नेताओं का नाराज होना जायज भी है, क्योकि पार्टी में इसलिए नही जूडे कि दूसरे पार्टी के नेताओं को जीताये। वही टिकट नही मिलने पर बड़ी संख्या में भाजपाई ने पार्टी छोड़ रहे है। सिंगूर शाखा के उपाध्यक्ष संजय पांडे ने 89 वर्षीय रबींद्रनाथ को भाजपा उम्मीदवार बनाने का खूल कर विरोध किया है। बंगाल में पार्टी की हालत को देखते हुए भाजपा ने केंद्रिय मंत्री व सांसद को भी टिकट दिया है ताकि स्थिति को संभाला जा सके। टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं में नाराजगी के अलावा निजीकरण के विरोध में बैक व बीमा कर्मचारियों का आंदोलन व किसान आंदोलन के साथ ही तमिलनाडु में सीएए पर अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन जारी रखने का भी नुक्सान भाजपा को बंगाल में हो रहा है। ऐसे हालत में सिर्फ भाजपा की नैय्या को भगवान राम ही पार लगा सकते है इसलिए जय श्री राम की आवाज चुनाव प्रचार में तेजी आने के साथ ही जोर होती जायेगी।

बंगाल चुनाव, वॉयर लू का युद्ध ना साबित हो जाये मोदी सरकार के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *