शराब बंदी पर वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने उठाये सवाल
नीतिश कुमार की सरकार पर विपक्षी दल ही नही सत्ता पक्ष के सहयोगी भी निशाना साधने का मौका नही चुक रहे है जो साबित करता है कि बिहार की सत्ता में किस स्तर पर खींचतान का सिलसिला जारी है। गया में आयोजित कार्यक्रम में पशु एवं मस्त्य विभाग के मंत्री वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में शराब बंदी के कारण राज्य में सात हजार करोड़ का नुक्सान हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी शराब की बिक्री जारी है। वीआईपी पार्टी के नेता श्री सहनी नीतिश कुमार की सत्ता का हिस्सा होने के बाद भी विपक्ष की तरह नीतिश कुमार की शराबबंदी पर सवाल उठा कर यह तो स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है, नीतिश कुमार की शराब बंदी योजना पर सवाल उठाकर विपक्ष के आरोपों के सही ही साबित कर दिया है कि शराबबंदी के बाद भी राज्य में शराब की कालाबाजारी का कारोबार फल फुल रहा है। गौरतलब है कि बिहार में भाजपा को ज्यादा सीट मिलने के बाद भी जेडीयू के नीतिश कुमार को मुख्यमंत्री तो बना दिया है लेकिन नीतिश कुमार की ताकत इस कार्यकाल में कमजोर हुई है इसका प्रमाण है कि सत्ता के हिस्सेदार ही विपक्ष की भाषा बोल कर नीतिश कुमार की मुश्किलें खड़ी कर रहे है, और मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी प्रकार कोई कार्यवाही करेगें इसकी उम्मीद किसी को नही है।