May 1, 2025

क्या भारत पाकिस्तान की मदद कबूल करेगा?

पाकिस्तान, मोदी सरकार की राजनीति का तुरूप का पत्ता है, जिसका उपयोग विरोधियों को कटघरे में खड़ा करने के लिए हमेशा करती रहती है

देश में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है, इससे निकलने के लिए विश्व से मदद की करने की अपील की है। पाकिस्तान ने भी भारत को महामारी से निपटने में सहायता देने के लिए हाथ बढ़ाया है? सवाल यह है कि क्या मोदी सरकार पाकिस्तान से मदद लेगी? मोदी सरकार की राजनीति का अहम हिस्सा पाकिस्तान है। आपदा की इस घड़ी में जहां लोग ऑक्सीजन व दवाओं की कमी से मर रहे है, उन्हें जल्द से जल्द सुविधा मिल सके इसके लिए पाकिस्तान द्वारा सहायता के लिए बढ़ाये गये हाथों पर भारत भी आगे आयेगा या इस अहम मौके पर भी जनता से ज्यादा अपनी राजनीति को महत्व देगा? मोदी सरकार की सात सालों की राजनीति में पाकिस्तान एक अहम हिस्सा रहा है, मोदी सरकार के मंत्री आये दिनों लोगोंं को पाकिस्तान भेजने या जाने की सलाह देते रहते है साथ ही ध्रुवीकरण करने के लिए अपनी सभाओं में जनता को यह बताने का प्रयास करते है कि अगर भाजपा नही जीती तो यह क्षेत्र पाकिस्तान बन जायेगा। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोदी सरकार अपनी राजनीति साख को बनाये रखने के लिए पाकिस्तान के द्वारा बढ़ाये गये सहयोग के हाथों को कबूल नही करेगा? क्योकि सत्ता मानव की जान से ऊपर हो गयी है। इस आपदा के अवसर पर एक दूसरे का सहयोग करके दोनों देश बातचीत को भी आने वाले समय में आगे बढ़ा सकते है, जो लंबे समय से बंद है। आपदा पर दुनिया के कई देशों ने भारत की मदद करने का विश्वास दिलाया है, और हर कोई अपने स्तर पर मदद की दिशा में काम भी कर रहा है सवाल यह है कि मोदी सरकार पाकिस्तान सरकार के द्वारा मदद के लिए बढ़ाये गये हाथों पर क्या फैसला लेती है? क्योकि यह वक्त राजनीति का नही लोगों की जान बचाने का है। देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के आंकडे में वृद्धि हो रही है। रविवार को देश में कोरेाना संक्रमण के तीन लाख 54 हजार से ज्यादा मामले सामने आये जो इस बात के संकेत है कि आने वाले समय और भी भयावह होने वाले है,यह वक्त राजनीति करने की जगह जान बचाने पर ही सरकारों का फोकस होना चाहिए, राजनीति तो इसके बाद भी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *