धु्रवीकरण की राजनीति का लाभ उठाने के बाद भी मोदी सरकार ने नूूपुर शर्मा केा पार्टी से निलंबित किया
नीदरलैंड के सांसद और पार्टी फॉर फ्रीडम के अध्यक्ष गीर्ट वाइलडर्स ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन करते हुए उन्हें हीरों करार दिया है लेकिन जिस पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा थी वह सऊदी अरब के दवाब में पार्टी ने शरारती तत्व बताते हुए 6 साल के लिए निलंबित कर दिया। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा देश मेंं 80 बनाम 20 प्रतिशत की राजनीति करने के बाद भी नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइलडर्स की तरह नूपुर शर्मा का समर्थन क्यों नही किया, यह ऐसा सवाल हेै जिसका जवाब नही मिल पा रहा है। विदेशों में मोदी सरकार यह कहकर अपना बचाव आज भी कर रही है कि उन्होंने विवादित बयान देने वाले को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
ताकतवर सरकार मोदी सरकार मुस्लिम देशों के दवाब में क्यों झूक?
नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइलडर्स जो इस्लाम विरोध बयान के लिए जाने जाते है उन्होंने मजबूती के साथ नूपुर शर्मा का समर्थन करके कही ना कही मोदी सरकार की कार्यशैली पर ही सवाल उठा रहा है, मोदी सरकार देश में जिस हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करके अपना जनाधार मजबूत कर रही है वह पार्टी सऊदी अरब जैसे मुस्लिम देशों के दवाब में आनन फानन में शरारती तत्व बता कर पार्टी से निलंबित करने अपना पल्ला क्यों झाड़ लिया? मोदी सरकार के किसी भी मंत्री नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइलसर्ड की तरह यह नही कहा कि भारत में शरिया अदालतें नही है, उन्हें पैंगबर मोहम्मद के बारे में सच बोलने के लिए कभी भी माफी नही मांगनी चाहिए। इसके पूर्व उन्होंने कहा था कि तृष्टिकरण कभी काम नही करता.ये स्थितियां को बिगाड़ता ही है, इसलिए भारत के मेेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों के उकसावे में ना आएं, आजादी के लिए खड़े होइए और गर्व करिए, अपनी नेता नूपुर शर्मा के बचाव में आइए, जिन्होंने सच कहा है। सांसद नीर्ट वाइलसर्ड ने मोदी सरकार के द्वारा नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाले जाने पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नही की कि वह मुस्लिम देशों के दवाब में क्यो अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता को निकाल दिया? उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति करने के बाद भी मुस्लिम देशो के दवाब में आकर अपनी हिन्दुत्व की पूर जोर आवाज बन चुकी नूपुर शर्मा को नीदरलैंद की सांसद की तरह खुल कर अभी तक सामने नही आई है, यह जरूर है कि पर्दे के पीछे से हर संभव मदद की जा रही है जिसकी वजह से अभी तक गिरफ्तार नही हो सकी है।