May 1, 2025

यूएई की राजकुमारी के बयान पर भी मोदी सरकार मौन

भारत पर इस्लामोफोबिया का लगा रही है आरोप, सुधीर र्चाैधरी के अबूधाबी कार्यक्रम की एंट्री भी रोकी

यूएई की राजकुमारी शेख हेंड बिंट फैसल अल-कासिमी ने भारतीयों पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाया है। पूर्व में मोदी सरकार के करीबी माने जाने वाले प्रत्रकार सुधीर चौधरी को इस्लामोफोबिया करार देकर उनकी दुबई में आने वाले कार्यक्रम में उनकी एंट्री को रोक दिया था। जिस पर मोदी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नही आयी और ना ही गोदी मीडिया के एंकरों ने मोदी सरकार से यह जानने का प्रयास किया कि राजकुमारी द्वारा भारतीय एकंर को इस्लामोफोबिया का आरोप लगाने से देश का सम्मान बढ़ा या कम हुआ है। भारतीय मीडिया में पसरे सन्नाटे के बाद एक बार फिर राजकुमारी ने इस्लामोफोबिया को लेकर भारतीयों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि माता-पिता और दादी ने मेरा पालन पोषण किया है, जिसमें भारत के हिंदू और फिलिपंस के ईसाई उनकी मदद किया करते थे। लेकिन आज मुझे उस वक्त बहुत धक्का लगता है जब मैं भारत में व्याप्त इस्लामोफोबिया की स्थिति को देखती हूं। भारत में इसकी वो स्थिति है जो मुझे तकलीफ देने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने कई लोग संयुक्त राष्ट्र अमीरात में भी रहते हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यूएई की राजकुमारी खूल्ले तौर पर कंगना राणावत की तरह ही देश की बेइज्जती कर रही है, लेकिन जिस तरह से मोदी सरकार कंगना राणावत के बयानों पर मौन साधे हुए है उसी तरह ही यूएई की राजकुमारी के बयान पर भी मौन साधे हुए है। आम जनता में यह चर्चा का विषय बना गया है कि मोदी सरकार को देश की इतनी चिंता है तो फिर क्यों नही राजकुमारी द्वारा भारत पर इस्लामोफोबिया के लगाये जा रहे आरोपों पर निंदा करते हुए चेतावनी क्यो नही दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *