May 1, 2025

सुरक्षित हाथों देश होने के बाद भी जम्मू हवाई अड्डे पर हुआ हमला

आंतकवादियों ने पहली बार जम्मू हवाई अड्डे का बनाया निशाना
ड्रोन से किया हमला, खुफिया तंत्र फिर हुआ फेल

देश की सबसे मजबूत सरकार में आंतकवादियों ने जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला करके एक नये इतिहास लिखा दिया, इसके पूर्व कभी भी आंतकवादियों ने जम्मू हवाई अड्डे का निशाना नही बनाया था। वही इस हमले की सूचना का पता नही लग पाना साबित करता है कि मोदी सरकार में खुफिया तंत्र पूरी तरह से असफल है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले की भनक भी मोदी सरकार को नही लग पायी थी, और आंकतवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल रहें। पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर सर्जिकल अटैक किया था, जम्मू हमले का बदला लेने के लिए क्या मोदी सरकार एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला आने वाले दिन करेगी?
धारा 370 के हटाये जाने के दो साल बाद जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार कुछ दिनों पूर्व ही जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ साढ़े तीन घंटा बैठक की, लेकिन नेताओं के वापस लौटने के बाद जिस तरह के बयान आने लगे उससे इस बैठक की उपयोगिता पर सवाल उठा रहे थे इसी दौरान जम्मू के हवाई अड्डे पर आंतकवादियों के द्वारा रात के वक्त ड्रोन से हमला कर इस पूरी बातचीत को पटरी से उतारने की कोशिश की हेैं। मोदी सरकार जम्मू हवाई अड्डे पर हुए इस हमले की जांच करा रही है, लेकिन सवाल उठता है कि दो साल से मोदी सरकार अप्रत्यक्ष रूप से जम्मू कश्मीर में सरकार चला रही है इसके बाद भी आंतकवादी कश्मीर के बाहर जम्मू हवाई अड्डे पर हमला करने में सफल होना साबित करता है कि मोदी सरकार के बाद भी जम्मू कश्मीर के हालात में कोई बदलाव नही आया है। जम्मू हमले ने इसका विस्तार ही होता नजर आ रहा है। गोैरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को बेहत्तर बनाने का दावा मोदी सरकार के द्वारा किये जाने के बाद भी आंतकवादी रात के अंधेरे में ड्रोन की मदद से जम्मू हवाई अड्डे पर हमला करने में कामयाब हो जाते हैं। इस मामले की जांच एनआईए कर रही हेै पूर्व में पुलवामा हमले की जांच भी एनआईए के द्वारा ही की गयी थी लेकिन अभी तक पुलवामा के दोषियों को नही पकड़ा जा सका हैं, इस बार जम्मू हवाई अड्डे पर हमला करने वालों दोषियों तक पहुंच पायेंगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *