May 1, 2025

धरमपुरा रोड़ पर मनमाने तरीके से बनाये जा रहे डिवाइडर, यातायात पुलिस भी मौन

कुम्हारपारा रोड़ में सडक़ हादसों को रोकने के लिए बैरिकेटिंग, धरमपुरा रोड़ में सडक़ हादसों का आमंत्रण

यातायात पुलिस डिवाइडर के मामले पर शहर में दोहरा रूख क्यों अपना रही है, कुम्हारपारा रोड़ में सडक़ हादसों को रोकने लिए बैरिकेटिंग की है। वही धरमपुरा रोड़ में पूर्व टाटा ऑफिस के सामने जहां पर कोई भी सडक़ तक नही मिल रही है वहां पर किसी खा़स को लाभ पहुंचाने के लिए डिवाइडर को छोड़ दिया गया है। ऐसे में कुम्हारपारा रोड़ पर यातायात विभाग के द्वारा बैरिकेटिंग पर प्रश्र चिन्ह तो लगता है?

सडक़ हादसों के मामले पर भारत दुनिया में नंबर वन पर है जिसमेें बस्तर का भी अहम योगदान है। सरकार व पुलिस प्रशासन जरूर सडक़ हादसों को रोकने की बात तो करती है लेकिन जमीनी स्तर पर नेता ही सडक़ हादसों को बढ़ाने की रणनीति पर काम होता दिखाई दे रहा है। निगम क्षेत्र में यातायात पुलिस कुम्हारपारा रोड़ में बनाये गये डिवाइडरों के कुछ हिस्सों पर बैरिकेटिंग कर दी है ताकि सडक़ हादसों पर लगाम लगे, जबकि इन जगहों पर सडक़ मिलती है, जिसकी वजह से लोगों को इन दिनों अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। वही दूसरी तरफ धरमपुरा रोड़ में पूर्व टाटा ऑफिस के सामने आने जाने के लिए डिवाइडर क्यो निगम प्रशासन ने छोड़ है, यह जानने का प्रयास हर कोई अपने अपने स्तर पर कर रहा है। इस जगह पर कोई भी सडक़ नही मिलती है तो क्या किसी खा़स व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए निगम प्रशासन ने शहर की जनता को खतरे में डाल दिया है। यातायात पुलिस भी अभी तक इस मामले पर कुछ भी कार्यवाही नही की है कि डिवाइडर में यह जगह क्यो छोड़ी गयी, ज्ञात हो कि यातायात विभाग व निगम में तीन जगह छोडे जाने पर सहमति बनी थी। गौरतलब है कि निगम के आला अधिकारी भी डिवाइडर के छोड़े जाने पर कुछ भी बोलने से किनारा कर रहे है, ऐसे में सवाल तो गहराता है कि निगम प्रशासन को खा़स लोगों के आने जाने की इतनी ही चिंता थी तो क्यो डिवाइडर का निर्माण ही क्यो कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *