कांग्रेस के अलग लडऩे से एनडीए को मिलेगा फायदा
विधानसभा चुनाव की गलती को तेजस्वी यादव ने उपचुनाव मेंं नही दोहराना चाहते है
राष्ट्रीय जनता दल बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके जो गलती की थी, 1या विधानसभा उपचुनाव में उस गलतियों को सुधारने का प्रयास कर रही है, 1योकि विधानसभा में कांग्रेस के कोटे वाली सीट पर भी आरजेडी ने अपना प्रत्याशी उतार कर महागठबंधन की हवा निकाल दी है। जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी विधानसभा की दोनों ही सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर लडऩे का दावा बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ने किया है।
बिहार कुशेश्वर और तारापुर उपचुनाव का परिणाम बिहार राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर दोनों सीटों पर एनडीए गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा तो निश्चित ही बिहार की स8ाा पर भी इसकी धमक दिखाई दे सकती है, इन दोनों सीट को जीतने के लिए जदयू और आरजेडी आमने सामने है और दोनों दल अपनी जीत प1की करने के लिए अभी से कमर कस ली है, जिसके चलते आरजेडी ने महागठबंधन के भी ताक में रख दिया है, 1योकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रखने के कारण ही महागठबंधन स8ाा से दूर रह गया था। महागठबंधन में कुशेश्वर सीट कांग्रेस के खाते में गई थी लेकिन आरजेडी ने पूर्व वाली गलती को नही दोहराते हुए उपचुनाव में कांग्रेस के लिए एक भी सीट नही छोडी जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी दोनो सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करने के साथ ही कांग्रेसी की युवा टीम कन्हैया कुमार , हार्दिक पटेल और जिग्रेश मेवानी को बिहार में प्रचार के लिए भेजा है। कांग्रेस के मैदान मे उतरने से 1या जदयू को फायदा होगा और यह दोनों सीट जीत कर वह स8ाा में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने में कामयाब होगी। ृराजनीनिक जानकारों का कहना है कांग्रेस ने जल्दबांजी में अपने दोनों सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करके कही ना कही एनडीए को लाभ पहुंचाने का ही प्रयास किया है, 1योकि वर्तमान हालात में कांग्रेस के मजबूती से ज्यादा भाजपा को हराना जरूरी है, लेकिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एनडीए विरोध आपस में लड़ते रहेगें, तो कैसे एनडीए को हरा पायेगें। आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की बातें राजनीतिक दल के नेता कर रहे है लेकिन जिस तरह से बिहार मे एक सीट के लिए महागठबंधन टूट गया उसे देखकर बिलकुल भी नही लगता है कि एनडीए को हराने के लिए कोई गठबंधन तैयार हो जायेगा, 1योकि हर राजनीतिक दलों को एनडीए के हराने से ज्यादा अपने अस्तित्व को बचाने की चिंता है ताकि उसकी राजनीति चलती रहे।
पप्पू यादव ने कांग्रेस को दिया समर्थन
जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने के साथ ही तारापुर और कुशेश्चर में चनुाव प्रचार करने के लिए भी जाने की बात कही है। उनका कहना है कि कांग्रेस किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ रही है।