May 1, 2025

जनता को सहयोग से मोदी सरकार ने एलपीजी के दाम दुगुने किये, सात सालों में

किसान सहयोग करे, तो उनकी भी आमदनी दुगुनी करने के लिए मोदी सरकार कृत संकल्पित है

मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करन के लिए कृषि बिल लाया जिसका विरोध में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है, वही दूसरी तरफ एलपीजी के दाम को दुगुना करने का कोई वादा मोदी सरकार द्वारा नही किये जाने के बाद भी सात सालों में एलपीजी के दाम दुगुने हो गये है।
केन्द्र में मोदी सरकार के सत्तारूढ होने के वक्त 2014 में एलपीजी के दाम 414 रूपये थे, मोदी सरकार ने किसानों की आय को दुगुना करने के लिए कृषि बिल लाना पड़ा लेकिन एलपीजी के दाम को सात सालों में दुगुना करने के लिए बगैर कोई बिल के सरकार ने बड़े आराम से यह काम कर दिया है। वह भी बगैर किसी विरोध के। वर्तमान में एलपीजी गैस का दाम 850 रूपये के आसपास है। जिस तरह से मोदी सरकार बगैर कोई बिल लाये ही एलपीजी गैस का दाम को सात सालों में दुगुना कर सकती है तो किसान की आय को दुगना कृषि बिल लाये बगैर भी कर सकती थी, कृषि बिल लाने के कारण विगत तीन महीनों से किसान दिल्ली की सीमा पर आंदोलन करके देश व विदेश में मोदी सरकार की छवि खराब कर रहे है। जिस शांतिपूर्ण तरीके से मोदी सरकार ने एलपीजी के दाम दुगने किये है उसी तरह ही किसानों की आय भी चुपचाप बगैर कृषि बिल लाये ही कर देती तो आज दुनिया में मोदी का डंका बजता। मोदी सरकार ने सिर्फ एलपीजी के दाम ही सात सालों मेंं दुुगुने नही किये है पेट्रेाल और डीजल के दामों को भी बगैर किसी बिल के दुगुना करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे है, जो इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार बहुत से विकास के काम आम जनता से छुपा कर करती है, जैसे एलपीजी व डीजल के दामों को दुगुना करना वही किसान की आमदनी को दुगुना करने के लिए कृषि बिल लायी है ताकि चुनावों में जनता को बता सके कि वह किसानों की आमदनी भी एलपीजी की तरह दुगुनी करना चाहती है, लेकिन किसानों का सहयोग नही मिलने के कारण किसानों की आय दुगुनी में बाधा आ रही है, एलपीजी के दाम को दुगुना करने में देश की जनता से जैसा सहयोग किया उसी तरह किसान भी सहयोग करे तो उनके भी अच्छे दिन जल्द ही आ जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *