पाकिस्तान ये यह बिमारी ताकतवर मोदी सरकार के रहते कैसे भेंजी यह बाबा रामदेव ने नही बताया?
अखंड भारत का विभाजन नही हुआ होता तो आज मोदी सरकार में हर समस्या के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार कैसे मोदी समर्थक बतातें? देश में होने वाले हर आंतकवादी घटना के लिए सरकार आंख मूुंद कर बता देती है कि इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदारी है। पुलवामा हमला के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताते हुए उस पर सर्जिकल अटैक भी किया गया लेकिन पुलवामा हमले पर भारत के किन किन लोगों ने बारूद को पुलवामा में लाने में सहयोग किया इसका खुलासा मोदी सरकार अभी तक नही लगा सकी है। अब इसका बाबा रामदेव ने विस्तार करते हुए देश की जनता को बताया कि गायों में लंपी रोग के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, यह बिमारी को पाकिस्तान के किस रास्ते भारत भेंजा इसका उल्लेख पुलवामा हमले की तरह बाबा रामदेव ने भी नही किया। क्योकि बाबा रामदेव भी जानते है कि देश की जनता पाकिस्तान को जिम्मेदार बता देने के बाद यह सवाल नही पूछेगी कि बाबा पाकिस्तान ने इस बिमारी को आंतकवाद की तरह कैसे भारत भेंजा?
आतंकवाद के बाद अब बिमारी के लिए भी पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया जाने लगा है
मोदी सरकार की हर समस्या का समाधान पाकिस्तान बन गया है। गाय पर राजनीति करने वाली मोदी सरकार में गायों को हुई लंपी रोग के चलते हजारों गायों की मौत हो रही है, लेकिन मोदी सरकार कोरोना की तरह ही गायों के लिए भी वैक्सीन की खोज करने के लिए वैज्ञानिकों को निर्देश नही दिये। जो बताता है कि गाय मोदी सरकार के लिए भी सिर्फ वोट पाने का रास्ता है। देश का मीडिया जो गौ मांस के परिवहन को लेकर बेहद जितना चिंतित नजर आया, लेकिन गायों की लंपी बिमारी को लेकर वैसी चिंता नही दिखाई दीै। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि गायों की लंपी बिमारी पर मोदी सरकार के नेता किसी जिम्मेदार बताये इसी उधेड़बून में थे कि बाबा रामदेव ने लंपी बिमारी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताने के साथ ही कोरोना की तर्ज पर गायों की लंपी बिमारी के दवा बताते हुए इस बिमारी पर लगाम लगने की बात कही। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस बिमारी के रोकथाम के उठाये कदमो की तारीफ की, लेकिन यह नही बताया कि किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गाय की इस बिमारी से बचाने के लिए कुछ भी नही किया।