May 1, 2025

क्या न्यूजीलैंड बनेगा चैम्पियन ?

सेमीफाइनल के दोनों मैचों में काफी समानता थी, जो क्रिकेट इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता है
पहली बार फाइनल पहुंचा है न्यूजीलैंड

दुबई विश्वकप टी -20 के दोनों सेमीफाइनल मैचों में काफी समानता थी, टॉस जीत कर पहले गेंदबांजी करने हुए न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को और आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को संघर्षपूर्ण मैंच में एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से जीत कर फाइनल में जगह बना ली है। आस्ट्रेलिया जहां 11 साल के बाद फाइनल में जगह बनाया है वही न्यूजीलैँड की टीम पहली बार जगह बनायी है। सेमीफाइनल की तरह ही फाइनल में भी टॉस सबसे अहम होगा। खेल जानकारों का मानना है कि दुबई विश्वकप में अप्रत्याशित परिणाम अभी तक आये है इसलिए उम्मीद हेै कि इस बार किस्मत न्यूजीलैंड का साथ देते हुए पहली बार उसे विश्व चैम्पियन बना सकती है।
दुबई विश्वकप के अहम मैचों में टॉस ने अहम रोल अदा किया, वही सेमीफाइनल में भी टॉस जीतने वाली टीम भारी दबाव के बाद भी अंतत: मैच जीतने में भी सफल रही। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले इग्लैंड को बल्लेबांजी करने के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 166 का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, न्यूजीलैंड इस स्कोर का पीछा करते हुए एक समय ऐसा भी आया कि जब इंग्लैड का पलड़ा भारी नजर आया लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों ने अंतत: एक ओवर पहले ही मैचा को खत्म करके पांच विकेट से मैच जीत लिया। पहले सेमीफाइनल की पुर्नावृर्ति दूसरे सेमीफाइनल मैच  में देखने को मिली। टॉस जीत कर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बल्लेबांजी के लिए आमंत्रित किया, पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबांजी करते हुए चार विकेट पर 176 रन बनाये। जो निश्चित ही सेमीफाइनल के मद्देनजर एक बेहतरीन स्कोर कहा जा सकता है, ऑस्टे्रेलिया का पहला विकेट एक रन पर गिर जाने के बाद पाकिस्तान की पकड़ जरूर मजबूत हुई लेकिन पहले सेमीफाइनल की तरह ही अंतत: आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 177 रन 19 ओवर में बनाकर फाइनल में जगह बनायी। दोनों सेमीफाइनल मैचों में काफी समानता दिखी कि पहले बल्लेबांजी करने वाले के चार विकेट गिरे वही जीतने वाली टीम के पांच बल्लेबांज आऊट होने के बाद ही एक ओवर पहले दोनों में अपने अपने मैच जीत लिये। ऐसे इत्तेफाक बहुत ही कम क्रिकेट इतिहास में देखने का मिलते है। जिस तरह से दुबई विश्व कप में उलट फेर हो रहा है उससे यह उम्मीद लगायी जा रही है कि न्यूजीलैंड पहली बार विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है वह आस्ट्रेलिया के फाइनल में भी एक बार फिर इग्लैेंड की तरह हराने में सफल होगी।

क्रिकेट विश्लेषकों की भविष्यावाणी की हवा निकली

क्रिकेट विश्लेषकों  ने विश्व कप के सेमीफाइनल में इग्लेैंड, वेस्टइंडिज, पाकिस्तान और भारत का अनुमान लगाया था, जिसमें 50 प्रतिशत ही सफल हो पाया, वही विश्वकप की फाइनल में जो टीम पहुंची क्रिकेट विश्लेषक उन्हें  सेमीफाइनल में भी जगह नही दे रहे थे। फानइल मैंच को लेकर अनुमानों का बाजार गर्म है लेकिन जिस तरह से अप्रत्याशित परिणाम इस प्रतियोगिता में आये है उससे न्यूजीलैंड के फाइनल जीतने की संभावनाएं अधिक नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *