जय श्री राम के नारे से प्रभावित होकर बंगाल की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया?
मोदी सरकार से सात सालों में बंगाल की जनता के जीवन स्तर पर कितना बदलाव किया?
बंगाल के पहले चरण के चुनाव के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने 30 सीटों में 26 सीट जीतने का दावा करते हुए बंगाल विधानसभा में दो सौ सीट जीतने का दावा किया है। बंगाल में पहले चरण में 84 प्रतिशत मतदान को गृहमंत्री भाजपा के लिए शुभ संकेत के तौर पर देख रहे है। सवाल यह हेै मोदी सरकार ने सात साल में बंगाल के लिए ऐसा क्या कर दिया कि बंगाल की जनता कोरोना के दूसरी लहर के बीच 84 प्रतिशत वोट देकर भाजपा को सत्ता में लाना चाहती है?
मोदी सरकार आने के बाद एलपीजी के दाम दुगने हो गये है, पेट्रोल शतक मार चुका है और डीजल भी मारने के करीब पहुंच गया है,अर्थ व्यवस्था की हालत खराब है, रूपयां डालर के मुकाबले लगातार गिरता जा रहा है, बेरोजगारी अपनी चरम पर है, बंगाल में जरूर प्रत्येक परिवार को भाजपा ने नौकरी देने का वादा किया है लेकिन मोदी सरकार बनने बाद प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने के वादें पर भाजपाई मौन ही रहना पसंद करते है।। वही कृषि बिल को लेकर किसान विगत चार महीने से आंदोलन कर रहे है लेकिन मोदी सरकार उनकी तरह ध्यान तक नही दे रही हेै जबकि तीन सौ से ज्यादा किसान अपनी जान तक गवां चुके है। सीएए को लेकर भी बड़ा आंदोलन हुआ था जिसे कुचल दिया गया, वही लोकतंत्र में मोदी सरकार में लगातार गिरावट आती जा रही है, मंहगाई भी अपने चरम पर है, मोदी सरकार पर सवाल उठाने वालों को पाकिस्तान, आतंकवादी, नक्सली बताने की नयी परंपरा विकसित हो गयी है। क्या बंगाल की जनता मोदी सरकार इन सब उपलब्धियों से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है जिसकी वजह से भाजपा नेता अमित शाह 30 में से 26 सीट जीतने का वादा कर रहे है। जबकि बंगाल में भाजपा का कोई संगठन भी नही है जिसकी वजह से टीएमसी व अन्य दलों को छोड़ कर आये नेताओं को बड़ी संख्या में टिकट दिया जाना इसका प्रमाण है, जिसके चलते पार्टी के अंदर की बगावत के स्वर बुलंद हो रहे है। भाजपा के प्रचारक अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार ही हर समस्या के लिए विपक्ष को जिम्मेदारी बता रहे है, लेकिन मोदी सरकार की सात सालों की उपलब्धियों को नही बता रहे है जिससे बंगालवासियों के जीवन में बदलाव लाया है और अगर राज्य में भाजपा की सरकार आ गयी तो यह बदलाव का और विस्तार होगा। भाजपा अपने चुनाव प्रचार सिर्फ जय श्री राम का नारा लगाना नही भुलती है, क्या सिर्फ जय श्री राम के नारा लगाने से ही बंगाल की जनता की सभी समस्याओं का निराकरण हो जायेगा? गृहमंत्री अमित शाह के इस दावे पर टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि माइंडगेम खेलने से कुछ नही होगा। अपनी सीटों की भविष्यवाणी गुजरात जिमखाना में करे यह बंगाल है।