उत्तरप्रदेश भाजपा के द्वारा कार्टून के माध्यम से दी गयी किसानों की धमकी का क्या हुआ, जानना चाहती है देश की जनता
किसान नेता राकेश टिकैत के द्वारा उत्तरप्रदेश चुनाव के मद्देनजर लखनऊ को दिल्ली बना दिये जाने की बात पर उत्तरप्रदेश भाजपा ने योगी सरकार के बचाव में कार्टून जारी कर यह बताने का प्रयास किया था कि दिल्ली वाली गलती लखनऊ के किसानों ने की थी योगी जी बक्कल उतार लेगें। इसके बाद भी किसानों ने मुजफ्फरपुर में महापंचायत करके मोदी सरकार पर देश बेचने का आरोप लगाने के साथ ही योगी सरकार पर भी निशाना साधा कि गन्ना का भाव योगी सरकार को बढ़ाने में क्या तकलीफ है साथ ही मंच से भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति की हवा निकालने के लिए अल्ला हो अकबर तथा हर हर महावेद के नारे भी लगाये गये, लेकिन योगी सरकार ने क्या किया, यह ऐसा सवाल है जो आम जनता के बीच चर्चा का विषय बनता जा रहा है, क्योकि उत्तरप्रदेश भाजपा के द्वारा जिस जोश के साथ बक्कल उतारने के कार्टून जारी किया, उस पर गोदी मीडिया में भी जम कर बहस कर पूछे तौर पर यह संदेश देने की कोशिश की कि किसान उत्तरप्रदेश से दूर ही रहे, वही सोशल मीडिया में भी भक्तों ने योगी सरकार को एक ताकतवर सरकार बताने का प्रयास किया था, इन राजनीतिक धमकियों के बाद भी मुजफ्फरपुर में आयोजित विशाल महापंचायत की सफलता इस बात का प्रमाण है कि योगी सरकार भी किसानों के इस आंदोलन के सामने नतमस्तक हो गयी, इस पूरे घटना से योगी सरकार ने विगत साढ़े चार सालों में जो एक ताकतवर सरकार की छवि बनाने का प्रयास किया था उसकी भी पूरी तरह से हवा निकल गयी। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कमजोर पर ताकत दिखाने के लिए पोस्टर लगा सकता है अगर योगी सरकार सही में ताकतवर थी और जिस जोश के साथ उत्तरप्रदेश भाजपा ने किसानों वाला कार्टून जारी किया था तो जमीन में वैसी ही ताकत दिखाना चाहिए थी, लेकिन योगी सरकार क्यो दिखाई यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब देश की जनता जानना चाहती है लेकिन गोदी मीडिया यह सवाल योगी सरकार से पूछने का साहस तक नही कर पायेगा?
इसी भी पढ़े