May 1, 2025

मारेंगा बाईपास किस अभिनेत्री की गाल की तरह होगा?

हेमामालिनी बूढी हो गयी है कैटरीना कैंफ के गाल की तरह सड़क बनाने की बात राजस्थान के मंत्री ने कही

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार की सड़कों के हेमामालिनी की गाल की तरह खूबसूरत बनाने की बात कही थी लेकिन शायद जमीनी स्तर पर कामयाब नही हो पाने के कारण वह सत्ता से दूर है उसी तर्ज पर राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने सार्वजनिक निर्माण के अधिकारियों से कहा कि सड़के अभिनेत्री कैंटरीना कैँफ के गालोंं जैसी बननी चाहिए। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने मंत्री को अवगत कराया कि सिंगनोर से खेतड़ी व चंवरा से ताल-मण्डावरा वाली सड़क का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। जिस पर मंत्री गुढ़ा ने अधिकारियों से कहा कि सड़के हेमामालिनी की गाल जैसे बननी चाहिए, जिस पर ग्रामीणों ने टिप्पणी की कि वह तो बूृढ़ी हो गयी है, इसके बाद गुढ़ा ने नई हीरोइन है कैंफ उसके गाल जैसी बननी चाहिए। बस्तर में मारेंगा बाईपास को उन्नयन का काम आगामी दिनों में होने वाला है लेकिन मारेंगा बाईपास किस अभिनेत्री के गाल की तरह चिकनी बनेगी, इसका उल्लेख अभी तक किसी भी नेता के द्वारा नही किया गया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सड़क खूबसूरत बने या ना बने लेकिन नेताओं के किसी अभिनेत्री की गाल की तरह खूबसूरत बनाने का वादा ही जनता को नयी दुनिया में होने का एहसास कराता है इसलिए सड़क निर्माण की चिकनाहट की तुलना नेता अभिनेत्री से करके आम जनता का दर्द कम कर देते है। मारेंगा बाईपास के भ्रष्टाचार का मुद्दा पिछले चुनाव में हावी था लेकिन समय गुजरने के साथ मांरेगा बाईपास के भ्रष्टाचार का मुद्दा को कांग्रेस पार्टी भूल गयी है और इस जर्जर बाईपास को उन्नयन की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *