May 1, 2025

खाप पंचायत को भी अग्रिपथ योजना नही समझ आई

अग्रिपथ योजना का आवेदन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार की दी गयी धमकी

मोदी सरकार के द्वारा सेना में जवानों की भर्ती के लिए लाई गयी अग्रिपथ योजना जिस तरह से परमवीर चक्र से सम्मानित कैंप्टन बाना सिंह को समझ में नही आ रही है उसी तरह ही खाप पंचायत के सदस्यों को समझ में नही आने के कारण खाप पंचायतों के नेताओं ने कहा कि अग्रिपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए आवेदन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किये जाने के साथ ही भाजपा व जननायक जनता पार्टी के नेताओं का विरोध की भी आव्हान किया है। सवाल यह है कि हरियाणा के मुख्मंत्री मनोहर लाल खट्टर जाट पंचायतों के सदस्यों को मोदी सरकार की महत्वकांक्षी अग्रिपथ योजना के लाभ बता पाने में क्यो असफल हो रहे है? जबकि गोदी मीडिया कृषि बिल की तरह ही अग्रिपथ योजना के लाभ बताने के लिए हर संभव कोशिश भाजपा नेताओं के साथ मिलकर कर रहा है।

परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन बाना सिंह को भी अग्रिपथ योजना समझ में नही आयी

हरियाणा में अग्रिपथ योजना के खिलाफ खाप पंचायत ने जारी किया फरमान

मोदी सरकार की अग्रिपथ योजना भाजपाईयों के जितने अच्छे सेें घोषणा के बाद समझ में आ गयी , वही दूसरी तरफ सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ ही मोदी सरकार के मंत्रियों के अग्रिपथ योजना के लाभ बताने के बाद भी खाप पंचायतों के सदस्यों को क्यो समझ नही आ रही है, इसके लेकर हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में खाप पंचायतों और कुछ अन्य समुदायों के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के नेताओं ने हिस्सा लिया ? जबकि हरियाणा में मनोहर खट्टर की सरकार है वह भी अग्रिपथ योजना को समझाने की हर संभव कोशिश के साथ ही यह विश्वास दिलाने का प्रयास कर रहे है कि अग्रिवीरों को सेवानिवृत के बाद कहां कहां रोजगार मिल सकता है, इसके बाद भी उनके राज्या में अग्रिपथ योजना के खिलाफ आवाज बुलंद होने के लिए बैठक का आयोजन हो रहा है। अग्रिपथ योजना का लाभ गिनाने के दौरान ही हरियाणा के कुछ खाप पंचायतों के नेताओं ने अग्रिपथ योजना का सपोर्ट करने वाले कॉरपोरेट घराने का भी भाजपा और जननायक जनता दल पार्टी के नेताओं की तर्ज पर विरोध करने की अपील की है। खाप पंचायतों ने अग्रिपथ योजना में आवेदन करने वालों का भी सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *