May 1, 2025

बॉयकॉट गैंग ने कश्मीर में लाल सिंह चढ्डा को दिखाने का विरोध क्यों नही किया?

कश्मीर के सिनेमाघरो में द कश्मीर फाइल्स की जगह लाल सिंह चढ्डा दिखाने का फैसला किसने किया? पूछता है भारत

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्डा का बॉयकॉट करने की आवाज उठाने वालों नेंं तीन दशकों के बाद कश्मीर में खुले सिनेमाघरों मेें लाल सिंह चढ्डा को दिखाये जाने पर किसी प्रकार का सवाल नही उठाना स्पष्ट करता है कि बॉयकॉट गैंग को कोई अपने इशारे पर नचा रहा है। कश्मीर में लाल सिंह चढ्डा के दिखाये जाने पर अभिनेता अनुपम खेर व निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री का भी कोई बयान नही आया है। जबकि वह लाल सिंह चढ्डा के बॉयकॉट का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन ही कर रहे थे।

बॉयकॉट गैंग सत्ता के इशारों पर नाच रही है

कश्मीर में तीन दशकों के बाद सिनेमाघरों का खुलना देश की लिए अच्छी बात है लेकिन सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्डा के दिखाये जाने को लेकर जरूर सवाल उठ रहे है कि सरकार ने सिनेमाघरों खुलने के शुरूआत लाल सिंह चढ्डा फिल्म से क्यों की? क्योकि इस फिल्म का बॉयकॉट गैंग के द्वारा जम कर विरोध किया गया था जिसमें चलते यह फिल्म असफल साबित हुई। इसके बाद भी मोदी सरकार ने बॉयकॉट गैंग के भारी विरोध को दरकिनार करते हुए कश्मीर के सिनेमाघरो में लाल सिंह चढ्डा दिखाने का साहसिक फैसला लिया, लेकिन इसका बॉयकॉट गैंग के द्वारा मोदी सरकार के फैसले का विरोध नही किये जाने से सवाल गहराता जा रहा है कि क्या बॉयकॉट गैंग ासत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर काम करती है, इसलिए वह मोदी सरकार के कश्मीर में लाल सिंह चढ्डा दिखाने के फैसले का विरोध सोशल मीडिया मेें करने के लिए सामने नही आया। जबकि कश्मीर पर बनी द कश्मीर फाइल्स का मोदी सरकार के नेताओं द्वारा प्रचार किये जाने के बाद भी यह फिल्म कश्मीर के सिनेमाघरों में क्यों नही दिखाई गई।? यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब मोदी सरकार के अलावा किसी के पास नही है। कश्मीर में लाल सिंह चढ्डा फिल्म दिखाये जाने को लेकर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री ने भी किसी प्रकार का कोई सवाल क्यो नही उठाया और ना ही इस फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर द्वारा भी कोई टिप्पणी की गई है। बॉयकॉट गैंग का लाल सिंह चढ्डा के मामले पर देाहरा चरित्र उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहा है, कि वह किसी के हाथों की कठपुतली की तरह काम कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *