पाकिस्तान नही बना होता तो धु्रवीकरण की राजनीति किसके सहारे करती भाजपा
यूपी विधानसभा चुनाव में जिन्ना, पाकिस्तान के बाद इस्लामाबाद की भी एंट्री होना इस बात का परिचायक है कि पाकिस्तान का निर्माण नही होता तो देश की राजनीति कितनी अधूरी रहती। राजनीतिक दल धु्रवीकरण के लिए फिर किसका सहारा लेतें? योगी आदित्यनाथ ने भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार में भोजपुर को इस्लामाबाद बनाने में लगी थी, इस्लामाबाद बनाने का सपना देखने वाले लोग आज चारों खाने चित है। हम किसी भी कीमत पर भोजपुर को इस्लामाबाद नही बनने देगें। ज्ञात हो कि योगी आदित्यानाथ ने कुछ दिन पूर्व यूपी को केरल, पश्चिम बंगाल व जम्मू कश्मीर नही बनने देने की बात भी कही थी।
यूपी में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को क्या, क्या नही बनने देना चाहते है का उल्लेख अपने चुनावी प्रचार में करने से जनता में भ्रंम की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। कुछ दिनों पूर्व ही योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी को केरल, पश्चिम बंगाल व जम्मू कश्मीर नही बनने देगें, इसके बाद यह सवाल गहराने लगा कि केरल में शिक्षा व स्वास्थ्य सहित कई मामले में यूपी से बहुत बेहत्तर है तो फिर यूपी के केरल बनने में क्या समस्या है। केरल, बंगाल कश्मीर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नदियों में लाश भी नही तैयारी मिली थी। अभी इस विवाद का पटाक्षेप भी नही हुआ था कि उन्होनें कहा कि सपा सरकार में भोजपुर को इस्लामाबाद बनाया जा रहा था। भाजपा सरकार में कावंड़ यात्रा निकाल कर भोजपुर को कौन सा शहर बनाना चाहती थी यह नही बताया । राजनीतिक जानकारो का कहना है कि इस्लामाबाद पाकिस्तान की राजधानी होने के कारण निश्चित ही भोजपुर की तुलना में स्वास्थ्य शिक्षा सहित अन्य मामले में बेहत्तर सुविधाएं केरल की तरह ही मौजूद होगी, इन क्षेत्रों की सुविधाओं से अधिक सुविधाएं दिलाने का वादा करने की जगह योगी आदित्यानाथ सिर्फ धु्रवीकरण की राजनीति के लिए इस्लामाबाद, नही बनने देेगें या फिर केरल नही बनने देगें की बात करना स्पष्ट संकेत दे रहा है कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद राज्य में सिर्फ धु्रवीकरण की राजनीति का ही विकास हुआ है, जिसके दम पर वह पुन: सत्ता वापसी के कोशिश की जा रही है। धु्रवीकरण की राजनीति से आम जनता की कौन सी समस्या का निराकरण होता है यह नेता नही बताते हैं।
इसे भी पढ़े
यूपी केरल बन जायेगा तो जनता को बेहत्तर सुविधाएं ही मिलेगी योगी जी?
पाकिस्तान निर्माण का राजनीतिक लाभ भाजपा उठा रही है
भाजपा देश बटवांरे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताती है, लेकिन राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस बटंवारे का राजनीतिक लाभ भाजपा ही सर्वाधिक उठा रही है, क्योकि मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद देश का कोई भी चुनाव पाकिस्तान के बगैर संभव नही हो सका है, यूपी विधानसभा चुनाव में तो जिन्ना की एंट्री विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही हो गयी थी लेकिन दूसरे चरण में योगी आदित्यनाथ ने इस्मालाबाद की भी एंट्री करा दी है, अभी पांच चरणों का चुनाव बाकी है, पाकिस्तान से जूडें कुछ और मामले की भी एंट्री होने की पूरी संभावनाएं है।