ईमानदार पत्रकार से मामला टीवी बहिष्कार तक पहुंचा यूपी मेें

टीवी 9 भारत वर्ष के कार्यक्रम में सपा नेता अखिलेश यादव ने खुलकर बोला कि मैं अब आपके चैनल में नही बैठूंगा, नेता का टीवी चैनल के बारे में इस तरह का बयान स्पष्ट संकेत देता है कि चैनल किस कदर पक्षपातपूर्ण खबरें दिखा कर विपक्ष को निशाना बनाता होगा। अखिलेश यादव ने एंकर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आपका टाइम खत्म हो गया है इसलिए मैं जाना चाहता हूं। ये आखिरी इंटरव्यू हैं। उन्होंने कहा कि आप बायस्ड लोग है। मैं नही बैठूंगा। आप उत्तरप्रदेश के विकास को लेकर कुछ नही पूछ रहे हैं, और भारतीय जनता पार्टी में जो अपराधी है उसका नाम नहीं ले रहे हैं। जिस तरह से उत्तरप्रदेश को बर्बाद किया , उसके बारे में आप सवाल नहीं कर रहे है। गौरतलब है कि सपा द्वारा अपराधियों को टिकट दिये जाने को मीडिया मुद्दा बना रहा है लेकिन भाजपा द्वारा अपराधियों को टिकट दिये जाने के मामले पर मौन साधे हुए है। सपा के अन्य प्रवक्ता भी इसी मुद्दे पर एंकर को घेरते रहे है।
अखिलेश यादव का शो छोड़कर जाने को भाजपा ने हार से जोड़ते हुए ट्वीट किया कि चुनाव में दिखती साफ हार से बौखलाए अखिलेश यादव, उन्हें पता चल चुका है कि वो हार रहे हैं। इस वजह से गुस्सा उनकी नाक पर साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन यूपी चुनाव में जिस तरह से सपा नेता अखिलेश यादव ने पत्रकारों के खिलाफ आवाज बुलंद की है, वह बताता है कि राजनीतिक दलों की नजरों में पत्रकारोंं का सम्मान खत्म हो गया है, अब उन्हें इस बात का डर नही है कि वह उनके बारे में क्या दिखायेगें?