पहली बार बस्तर में रेल सुविधाओं को लेकर किसी सांसद द्वारा सत्ता पक्ष से सर्वाधिक सवाल किया गया
लगभग तेरह महीनों के बाद एक बार फिर से हीराखंड एक्सप्रेस का सचंालन 21 अप्रैल से जगदलपुर से शुरू हो रहा है। इस ट्रेन को बस्तर से शुरू करने में सांसद दीपक बैंज की अहम भूमिका है, उन्होंने बस्तर के रेल के मुद्दे को कई बार संसद में उठाया जिसके चलते कोरापुट से चल रही हीराखंड एक्सप्रेस का संचालन फिर से जगदलपुर से शुरू हो रहा है।
लॉकडाउन के चलते 13 महीने के बाद बस्तर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस का स्वागत शहरवासी नही कर पायेगें, लेकिन इस ट्रेन को जगदलपुर से शुरू करने में सांसद दीपक बैंज की कोशिश निश्चित ही काबिलेतारीफ है क्योकि पहली बार बस्तर के इतिहास में किसी सांसद के द्वारा रेल सुविधाओं को लेकर संसद में कई सवाल सत्ता पक्ष से पूछा गया हो, सांसद श्री बैंज की इस कोशिश के कारण ही रेल मंत्रायल को हीराखंड एक्सप्रेस को जगदलपुर से चलाने की घोषणा करनी पड़ी। ज्ञात हो कि देश के अन्य हिस्सों में अनलॉक के दौरान ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया था लेकिन बस्तर में पुन: रेल सुविधा रेल मंत्रालय के द्वारा बहाल नही की गयी। जिसकों लेकर रेल मंत्रालय को पत्र भाजपा के पूर्व विधायक संतोष बाफना द्वारा भी कई पत्र लिखे गये, लेकिन सांसद दीपक बैंज के द्वारा लगातार संसद में बस्तर में रेल सुविधाओं का मुद्दा उठाने से रेल विभाग ने हीराखंड एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने की घोषणा करनी पड़ी। 21 अप्रैल को पूर्व की तरह ही बस्तरवासियों को हीराखंड एक्सप्रेस की सुविधा मिलने लगेगी जिसके लिए उन्हें कोरापुट तक जाना पड़ता था। बस्तर रेल सुविधाओं के मामले पर लम्बे समय से छला जा रहा है, कोरेाना काल में मोदी सरकार ने भी बस्तरवासियों को मिली सभी रेल सुविधाओं को छिन लिया था। कोरापुट से हीराखंड का संचालन शुरू करके बस्तर को इससे वंचित किया जाना राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया था।