मोदी सरकार के समर्थन करने वाले अभिनेताओं का समर्थन नही मिला कंगना राणावत को
मोदी सरकार देश में हिन्दुओं को एकजूट करने में लगी है ताकि सत्ता में पकड़ कमजोर ना होने पाये, लेकिन बॉलीवुड में मोदी सरकार का समर्थन करने वाले अभिनेताओं ही एकजूटता नजर नही आ रही है। मोदी सरकार के समर्थन में देश को 1947 में भीख में मिली आजादी वाला बयान देने वाली अभिनेत्री कंगना राणावत की आने वाली फिल्म धाकड़ का समर्थन सलमान खान खुलकर कर रहे है परंतु अक्षय कुमार और अजय देवगन से उन्हें समर्थन की उम्मीद नही होना बताता है कि निजी हित ही सबसे सर्वोपरि है । महानायक अमिताभ बच्चन ने धाकड़ फिल्म का टीजर सोशल मीडिया में जारी करने के बाद डिलीट कर दिया है। सवाल यह है कि अपने निजी हितो के चलते बॉलीवुड में मोदी सरकार के समर्थक अभिनेता जब एकजूट नही हो पा रहे है तो देश के हिन्दू कैसे एकजूट हो पायेगें?
नेताओं की तरह कंगना राणावत के विचारों मेंं आया बदलाव
कंगना के ईद की पार्टी में शामिल होना राष्ट्रीय खबर नही बनी
धाकड़ फिल्म के समर्थन में सलमान खान ने किया
मोदी सरकार की हर नीतियो का समर्थन करने वाली अभिनेत्री कंगना राणावत की नई फिल्म धाकड़ के रिलीज होने के पूर्व जिस तरह से बॉलीवुड में समीकरण बदले हेै वह स्पष्ट करता है कि निजी हितों पर राष्ट्रवाद जैसे नारों को भी किनारे कर दिया जाता है। कंगना राणावत की तरह ही अजय देवगन और अक्षय कुमार भी मोदी सरकार का खुलकर समर्थन करते रहे है। इसे बाद भी कंगना राणावत की फिल्म धाकड़ का समर्थन करने के लिए सलमान खान की तरह सामने नही आये। कंगना राणावत को भी इस बात का एहसास है जिसके चलते ही उन्होंने कहा कि अजय देवगन दूसरी फिल्मों का प्रचार करेगें लेकिन मेरी फिल्मो का प्रचार कभी नही करेगें। अक्षय कुमार भी चुपचाप फोन पर जरूर बधाई देगें लेकिन मेरे फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट नही करेगें। गौरतलब है कि सलमान खान ने कंगना राणावत की फिल्म धाकड़ का समर्थन किया है। जिसके चलते कंगना राणावत की विचारधारा भी बदल गयी है, जो कभी बॉलीवुड में भेदभाव का आरोप लगाती थी। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि निजी फायदे के लिए जब मोदी समर्थकों में एकता की कमी दिखाई दे रही है तो फिर देश में हिन्दू कैसे एकजूट हो सकता है। हिन्दूओं को एकजूट करने के माध्यम से मोदी सरकार भी सत्ता में अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखना चाहती है जैसे अभिनेता सरकार से अपने हितों के लिए बेहत्त्र संबंध बनाने की कोशिश करते है।