50 का प्लेटफार्म टिकट भी लोगों ने नही लगता है अब महंगा
मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद हर काम देशहित में ही कर रही है, देश हित में बेरोजगारी व महंगाई बढऩे के बाद पेट्रेाल डीजल व एलपीजी का दाम भी देश हित में बढ़ा कर देश में 70 सालों से चली आ रही महंगाई की राजनीति को पूरी तरह से जड़ से खत्म कर दिया है। इसी तारतम्य में मोदी सरकार ने लोकल ट्रेनों का किराया भी कई गुना बढ़ा दिया है, ताजा मामला प्लेटफार्म टिकट का बढ़ाने का है जिसका दाम 10 रूपये बढ़ा कर 50 रूपये कर दिया गया है। मोदी सरकार जिस तेजी से देशहित में एक के बाद एक कदम बढ़ा रही है उससे महंगाई का भी देश से पलायन तय माना जा रहा है। जिस गरीबी को खत्म करने में पूर्व की सरकारें पूरी तरह से असफल थी लेकिन मोदी सरकार ने सात सालों में गरीबों को खत्म करके देशों को एक नयी पहचान दी है।