May 1, 2025

दूरदर्शिता की कमी है मोदी सरकार में

चुनावी दौरा व आईपीएल रद्द करने में देरी की प्रधानमंत्री ने
कुंभ पर भी निर्णय लेने में बहुत देरी की

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने वर्तमान सरकार पर टिप्पणी की है कि दूरदर्शिता व नेत्त्व की कमी है, जो विगत कुछ दिनों की घटना से भी स्पष्ट होता है। चुनाव आयोग का बंगाल का चुनाव आठ चरणों में कराने का फैसला ही गलत था, जबकि देश में कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी थी इसके बाद भी मोदी सरकार ने चुनाव आयोग के निर्णय पर किसी भी प्रकार का सवाल नही खड़ा किया जो इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार भी चाहती थी कि चुनाव लंबा चले वही कुंभ मेले को लेकर भी मोदी सरकार की स्पष्ट नीति नही होने के कारण जब कोरेाना संक्रमण के चलते साधुओं की मौत हुई तो इसे बाद कुंभ को प्रतिकात्मक करने की अपील की।
देश में कोरेाना की दूसरी लहर महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में तांडव मचा रही थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनकी सरकार बंगाल फतेह का मोर्चा संभाले हुए थी, बहुत ही किरकिरी के साथ ही कोरोना संक्रमण का दुनिया में नया रिकॉर्ड बनाने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की अपनी रैलियां रद्द की, जबकि उनकी रैलियों को लेकर सवाल बहुत पहले से ही उठने लगे थे कि प्रधानपमंत्री रैली करके कोरोना संक्रमण को बढ़ाया दे रहे है। वही कोरोना संक्रमण के बीच आईपीएल के आयोजन पर भी सवाल उठाये जाने लगे थे कि एक तरफ लाश जल रही है वही दूसरी तरफ आईपीएल का आयोजन क्या सही है लेकिन मोदी सरकार आईपीएल जारी रखे हुए थी क्योकि आईपीएल से बीसीसीआई और टीम के मालिकों की करोड़ो की आमदनी जो करनी थी। जब बायो बबल के अंदर कोरोना ने प्रवेश किया और कोलकाता नाईट राइडर के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले तो आईपीएल जारी रखने पर सवाल गहराने लगा, सनराइजर्स हैदाराबाद के रिद्धिमान साह और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस प्रतियोगिता को अनिश्चिकाल के लिए रद्द करना बीसीसीआई के लिए मजबूरी बन गया। सवाल यह है कि मोदी सरकार समय रहते फैसल करने की जगह जब पानी सिर के ऊपर हो जाता है तब उस मामले पर फैसला करती है जब तक जगहसांई हो चुकी होती है। देश मेंं कोरेाना संक्रमण के बढऩे का कारण दुनिया मोदी सरकार को ही मान रही है, लेकिन मोदी समर्थक इसके लिए जरूर मोदी सरकार को जिम्मेदार नही मान रहे है परंतु यह सच्चाई है कि बंगाल दौरा व आईपीएल को लेकर सवाल बहुत पहले से उठ रहे थे, मोदी सरकार ने इस पर निर्णय तब लिया जब फजीहत हो चुकी थी। चुनाव के लिए पहले ही मद्रास हाईकोर्ट चुनाव आयेाग के कटघरे में खड़ा कर चुका है, जो इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया कि मोदी सरकार में चुनाव आयोग किस तरह काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *