आप ने एशिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली को बाहर किया
क्या विश्व पटल पर भी सुनियोजित तरीके से प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी की छवि को नुक्सान पहुचांने और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का महिमामंडन की षडयंत्र रचा जा रहा है? गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व भूखमरी में पाकिस्तान के पीछे होने का मुद्दा अभी खत्म नही हुआ है कि एशिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरोंं में से दिल्ली का बाहर हो जाना भी कही ना कही आम आदमी पार्टी की शासन को एक बडी उपलब्धि माना जा सकता है, पदूषित शहरों के मामले पर भी पाकिस्तान भारत पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है क्योकि एशिया के टॉप 10 शहरों में पाकिस्तान का एक भी शहर शामिल नही है।
स्कूल, अस्पताल के बाद आप का प्रदूषण मॉडल भी चर्चा में आया
चुनाव आयोग गुजरात में भाजपा के हालात ठीक होने की उम्मीद से चुनाव की घोषणा नही कर रहा है वही दूसरी तरफ विश्व पटल पर भारत की भुखमरी के इंडेक्स में पाकिस्तान से भी पीछे हो जाने से मोदी सरकार की ताकतवर इमेज को भारी नुक्सान पहुंचा है। जिसकी भरपाई का काम अभी चल ही रहा था कि एशिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची सामने आ गई है जिसमें भी पाकिस्तान के बांजी मारी है, एशिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का एक भी शहर नही है वही दूसरी तरफ देश का सबसे प्रदूषित शहरो में गिना जाने वाला दिल्ली भी शामिल नही होने से देश की जनता में यह संदेश गया कि अस्तपाल, स्कूल के अलावा आम आदमी पार्टी प्रदूषण रोकने की दिशा में भी बेहत्तर काम किया है। जिसका उल्लेख वह गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को कठघरे में खड़ा करने के लिए जरूर करेंगा। गौरतलब है कि एशिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरोंं में भारत के 8 शहर शामिल है, देश का सर्वाधिक पदूषित शहर गुरूग्राम है जहां पर डबल इंजन की सरकार है। राजनीतिक जानकारों का मानना है भुखमरी के बाद प्रदूषित शहरों के आंकडे कही ना कही गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे है, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल , आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल पर हावी होता दिखाई पड़ रहा है। इन दिनों मॉडलों के बीच बंगाल व उत्तरप्रदेश की तर्ज पर गुजरात में कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रही है।