विराट कोहली की बेटी से बलात्कार करने की धमकी देना वाला आरोपी हैदराबाद में पकड़ाया
आरोपी पेशे से इंजीनियर है, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल गहराया

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल द्वारा विराट कोहली के 9 महीने की बेटी से बलात्कार की धमकी देने मामले पर दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच से दोषियो पर एफआईआर दर्ज करने का दवाब बनाने के साथ ही इस मामले पर देश के जागरूक लोगों के साथ ही पाकिस्तान के खिलाडिय़ों ने भी आपत्ति दर्ज करायी थी। लेकिन इस मामले पर भी मोदी सरकार से जूडे लोगों ने मौन ही साधे रखा। पुलिस ने बलात्कार की धमकी देने वालें को हैदराबाद से मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिर$फतार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम रामनागेश अकुबाथिनी है, उसने आईआईटी हैदराबाद से बीटेक किया है और पेशे से इंजीनियर है। वह कुछ समय पहले तक एक फूट डिलीवरी एप के लिए काम करता था। जिस तरह से पढ़े लिखे लोग क्रिकेट की हार जीत पर इस तरह की विवादित टिप्पणी कर रहे है उससे कही ना कही शिक्षा के स्तर पर भी सवाल उठता है। गौरतलब है कि टी -20 विश्व कप में भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद सोशल मीडिया में कुछ लोग विरोध की सीमा पार करते हुए खिलाडिय़ों के परिवारों को भी टारगेट करने लगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान से हारने के बाद हार का ठीकरा टीम के एक मात्र खिलाड़ी मोहम्मद समी पर फोडऩे के साथ ही पाकिस्तान जीत पर खूशी मानने वालों पर देश में देशद्रोह के तहत कई मामले भी दर्ज किये जाना बताता है कि क्रिकेट खेल ना होकर विवाद का एक कारण बन गया है। खेल जानकारों का मानना है कि विश्व कप में हर के बाद जिस तरह से भारतीय टीम व उनके परिवार वालों व खिलाडिय़ों को टारगेट किया गया, उससे खिलाडिय़ों में अतिरिक्त दबाव ही बनेगा जिसका असर खेल पर भी पड़ेगा। भारत पाकिस्तान को लेकर जिस तरह से माहौल मीडिया ने देश में बनाया उसका दवाब भारतीय टीम नही झेल पाई और विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान से हार गयी।