वैक्सीन की कमी के लिए भाजपा नेता बघेल सरकार को जिम्मेदार बता रहे है, जबकि वैक्सीन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मोदी सरकार की है।
छत्तीसगढ़ में विपक्ष, लॉकडाउन में धरना राज्य हित के लिए दिया था?
महामारी के दौरान विपक्ष की भूमिका किस तरह की होनी चाहिए, मोदी सरकार का विरोध करने वाले दलों को छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार से सीखना चाहिए। वैक्सीन की कमी के लिए भाजपा नेता कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे है, जबकि राज्यो को वैक्सीन देने की जिम्मेदारी मोदी सरकार की है। भाजपा संगठन मोदी सरकार के खिलाफ तो कुछ बोल नही सकता है, इसलिए कांग्रेस को वैक्सीन नही मिलने के लिए जिम्मेदार बता रहा है , जबकि वैक्सीन की कमी से पूरा देश जूझ रहा है, मोदी सरकार बगैर जमीनी तैयार के ही 18 से 44 वर्ष के बीच के टीकारण की घोषणा करके के साथ वैक्सीन की किल्लत बढऩे लगी। जब विपक्ष वैक्सीन कीे मामले पर मोदी सरकार पर सवाल उठता है कि मोदी सरकार के नेता कहते है कि विपक्ष इस महामारी मेें भी राजनीति करने में लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ में भाजपा संगठन क्या कर रहा है इस पर चुप्पी ही साध लेते है। लॉकडाउन के बीच में अव्यवस्थाओ को लेकर भाजपा संगठन ने धरना दिया, लेकिन अभी तक मोदी सरकार की खिलाफत करने वालें दलों ने धरना नही दिया है इसके बाद भी मोदी सरकार के नेता विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाने से नही चुक रहे है। मोदी सरकार का विरोध करने वाले दलों को छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन से सीखना चाहिए कि महामारी के दौरान किस तरह से विरोध सरकार का किया जाता है। नया रायपुर भवन में चल रहे निर्माण कार्य पर छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं द्वारा सवाल उठाने पर राज्य सरकार ने काम बंद कर दिया लेकिन सेंट्रल विस्टा का विरोध विपक्षी दलों के द्वारा किये जाने पर भी काम नही रूका। उसी तरह ही छत्तीसगढ़ में दवाईयों की कमी पर भी भाजपा नेताओं ने राजनीति करने में कोई भी मौका नही गवायां, जब इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करता है तो मोदी सरकार विपक्ष पर महामारी के बीच भी राजनीति कर रहा है, कुर्सी के लिए यह सब किया जा रहा है।
मोदी सरकार के द्वारा अपनी गलतियों पर पर्दा डालने का सबसे आसान रास्ता विपक्ष को कटघरे में खड़ा करना हो गया है हर मामले पर विपक्ष को जिम्मेदार बता कर मोदी सरकार सात सालों से पल्ला झाड़ रही है, जबकि उसी तरह की राजनीति विपक्ष में रहते छत्तीसगढ़ में कर रही है, और जिन मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेर रही है उसमें कुछ के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। वैक्सीन की कमी को मोदी सरकार ही पूरा कर सकती है, राज्य सरकार नही, यह बात भाजपा नेताओं को मालूम होने के बाद भी कांग्रेस सरकार पर सवाल उठा रहे है।