नया रायपुर में चल रहे निर्माण कार्य को बंद करके मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश भाजपा को घेरा
नया रायपुर का निर्माण गलत था तो सेंट्रल विस्टा का निर्माण कैसे सही हो सकता है, प्रदेश भाजपा संगठन को छत्तीसगढ़ की जनता को बताना होगा
प्रदेशवासियों की सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर में 868 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे राजभवन, मुख्यमंत्री निवास और मंत्रियों-आफिसर्स कालोनी के काम पर रोक लगा दी है। विपक्षी दल भाजपा ने कोरोना काल में किये जा रहे इस निर्माण पर सवाल उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाकर कही ना कही राज्य भाजपा को ही अब कठघरे में खड़ा कर दिया है कि हिम्मत हेा तो मोदी सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का भी विरोध करों। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर राज्य के भाजपा नेता सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोकने के लिए मोदी सरकार पर सवाल नही उठाये तो यह आगामी समय में भाजपा को घेरने का अहम मुद्दा बनेगा कांग्रेस पार्टी के लिए। इस कदम के साथ ही मोदी सरकार के द्वारा कोरोना काल में बनायी जा रही सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर भी विवाद गहरायेगा क्योकि विपक्षी दल कांग्रेस के साथ अन्य दल भी सेंट्रल विस्टा का विरोध कर रहे है। देश एक तरफ ऑक्सीजन की कमी के साथ ही बेड़ व दवाईयों की कमी से जूझ रहा है, वैक्सीन की कमी का निराकरण सरकार कर पाने में असफल होने के कारण राज्य सरकारों को वैक्सीन को खरीदने की मंजूरी देकर कही ना कही कोरोना से अपने आप को दूर करके सारा ध्यान 20 हजार करोड़ की लागत से बनाये जा रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर केंद्रित करने का प्रयास जरूर किया है, लेकिन जिस तरह से सेंट्रल विस्टा को लेकर राजनीति गर्माने लगी है उससे मोदी सरकार इस प्रोजेक्ट को बंद नही करती है तो गिरती साख में और गिरावट जारी रहेगा। केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ऑक्सीजन की कमी, दवाईयों व शवों को जलाने की समस्या का निराकरण नही होने के साथ ही शवों को जलाने की लिए जगह नही मिलने पर नदियों में शवों को फेंकने को मजबूर हो रहे है उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ो रूपये सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट कर खर्च कर रही थी। गौरतलब है कि कोरेाना महामारी के लिए भारत एक तरफ दुनिया से मदद मांग रहा है उसी दौरान अपने मौज मस्ती के लिए करोड़ों रूपये का भवन भी बना रहा है। यह कही ना कही सरकार का दोहरा चरित्र को उजागर करता है, वैक्सीन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार आमने सामने होने के कारण विवाद गहराता ही जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर के प्रोजेक्ट को बंद करके विपक्ष का शांत तो कर दिया है साथ ही यह संदेश भी दिया कि हिम्मत है तो मोदी सरकार का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट भी बंद कराओं, देश में कोरोना महामारी खत्म नही हुई है।