नारद घोटला में गिरफ्तार टीएमसी के चारों नेताओ को मिली जमानत
28 मई का दिन भाजपा के लिए ठीक नही था एक तरफ जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी बैठक में शामिल होने की जगह फाईल देकर चली गयी, वही दूसरी तरफ नारद घोटाले में सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा तथा सौवन चटर्जी को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी। गौरतलब है कि नारद घोटला में सीबीआई की कार्यवाही पर भी सवाल उठ रहे थे कि सीबीआई ने सिर्फ टीएमसी नेताओं को ही गिरफ्तार किया जबकि नारद घोटला का हिस्सा रहे जो अब भाजपा में शामिल हो चुके नेता मुकुल रॉय, और शुभेंद्रु अधिकारी को सीबीआई ने क्या नही गिरफ्तार किया। इस मामले पर मोदी सरकार की कार्यवाही सवालों के घेरे में थी, वही यास तूफान की बैठक में भाजपा नेता शुभेंद्रु अधिकारी को बुलाये जाने पर भी टीएमसी सवाल उठा रही है जिसके चलते मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नही हुई। बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के बीच राजनीतिक चालें चली जा रही है, लेकिन इसमें अभी ममता बेनर्जी भारी पड़ती दिखाई दे रही है, क्योकि उच्च न्यायालय से टीएमसी के सभी नेताओं को जमानत मिल जाने से कही ना कही सीबीआई वाला दांव भी बेकार ही साबित हो गया है।